Vinoo Mankad Trophy: वीनू मांकड़ ट्रॉफी के सभी मैच हरियाणा में खेले जाएंगे, सीएससीएस टीम में शामिल सौम्य केसरी ने इस बार प्लेट गु्रप में 17 विकेट जबकि रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ से खेलते हुए 12 विकेट लिए
विश्रामपुर. Vinoo Mankad Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2022-23 के लिए नगर के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी सौम्य केसरी (Saumya Kesari) का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। सीएससीएस टीम में शामिल सौम्य को अपने मैच मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा, बड़ौदा और गुजरात के खिलाफ खेलने हंै। सभी मैच चौधरी बंशीलाल क्रिकेट स्टेडियम रोहतक लाहली हरियाणा में आयोजित हंै।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर कोयलांचल के उभरते खिलाड़ी सौम्य केसरी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डालते हैं। सौम्य ने इससे पहले 2019-20 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम नागपुर से डेब्यू किया था। इस बार प्लेट ग्रुप में 17 विकेट व रेस्ट ऑफ छत्तीसगढ़ से खेलते हुए 12 विकेट लिए थे।
सौम्य केसरी (Cricketer Saumya Kesari) नगर के मुरारीलाल केसरी व यशोदा केसरी के सुपौत्र तथा उग्रसेन केसरी तथा पूनम केसरी के सुपुत्र एवं स्वास्तिक केसरी के बड़े भाई हैं। इनके चयन से टैलेंट हंट क्रिकेट अकादमी एवं परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
इन्होंने दी बधाई
सौम्य केसरी के चयन पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, विनीत विशाल जायसवाल सचिव सरगुजा क्रिकेट संघ, सोमेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष सरगुजा क्रिकेट संघ, अजय नायर, एसके स्वाईं, राजेश जैन अध्यक्ष कांग्रेस स्पोट्र्स सेल, आशीष यादव नगर पंचायत अध्यक्ष, काशी केसरी मंडी अध्यक्ष अंबिकापुर, संतोष साहू, अमित मित्तल, रवि जायसवाल, अरुण गुप्ता, एएसआईए सुनील सिंह, रामअवतार अग्रवाल,
विकास तायल, पप्पी तायल, सुनील गर्ग, श्यामसुंदर गर्ग, रामनिवास अग्रवाल, विकास गोयल, शशि नान्हू, सूजी मोन पनिकर, प्रदीप त्रिपाठी, आलम राजवाड़े, विकास सिंह, मुरली शेट्टी, राजेंद्र पासवान, कालू जिंदल, मनोज लहरे, भोला केसरी, इंद्रसेन केसरी, उमेश केसरी, संजय केसरी व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।