17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ALERT ! VIDEO CALL : वाट्सएप पर अश्लील वीडियो बना कर युवक से 1.57 लाख रुपए ऐंठे

- सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप के बहाने युवती ने फंसाया था जाल में

2 min read
Google source verification
ALERT ! VIDEO CALL : वाट्सएप पर अश्लील वीडियो बना कर युवक से 1.57 लाख रुपए ऐंठे

ALERT ! VIDEO CALL : वाट्सएप पर अश्लील वीडियो बना कर युवक से 1.57 लाख रुपए ऐंठे

सूरत. इच्छापोर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को युवती ने अश्लील वीडियो कॉल कर अपने जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल कर उससे 1.57 लाख रुपए ऐंठ लिए।पुलिस के मुताबिक गत पीडि़त राजन (बदला हुआ नाम) एक निजी कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करते है। सोशल मीडिया पर उन्हें आरोही गुप्ता नाम की युवती से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी। जिसे राजन ने स्वीकार कर लिया।

उसके बाद युवती वॉट्स एप पर उसे वीडियो कॉल करने लगी। एक रात उसने वीडियो कॉल किया और एक-एक कर अपने कपड़े उतारे। उसने राजन को भी ऐसा ही करने के लिए कहा। राजन ने भी कपड़े उतार दिए। उस बातचीत के बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया। कुछ दिन बाद दूसरे नंबर से एक युवक ने उसे वीडियो भेज कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

उसने धमकी दी कि यदि उसे रुपए नहीं भेजे तो वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। राजन ने पहले 31 हजार 500 व फिर 63 हजार रुपए उसे भेज दिए। इसके बाद भी वह लगातार रुपए मांगने लगा। इस पर राजन ने इच्छापोर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने टेक्निकल सर्वेलेंस की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है।
------------------------------------

जुआ खेल रहे दो जनें गिरफ्तार

सूरत. सलाबतपुरा पुलिस ने मलबारी बाबा टेकरा इलाके में जुआ खेलते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मलबारी टेकरा पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे। पुलिस टीम पहुंची तो बाकी लोग भाग निकले लेकिन उनमें से दो जनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवसारी बाजार निवासी फिरोज पठान व अकबर सईद टेकरा निवासी सलीम शेख बताया हैं।
-----------------------------

स्कूटर से शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

सूरत. अलथाण पुलिस ने एक स्कूटर से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया हैं। स्कूटर समेत बरामद शराब की कीमत 1.41 लाख रुपए बताई है। पुलिस के मुताबिक नवापुरा गोलवाड़ निवासी आरोपी भावेश राणा शराब तस्करी कर रहा था। जोगर्स पार्क के पास गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में उसे रोका। तलाशी में शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
----------------------------------