
FIRING : 10 लाख में दी थी हिस्ट्रीशीटर वसीम बिल्ला की सुपारी
सूरत. नवसारी में हिस्ट्रीशीटर वसीम बिल्ला पर फायरिंग कर उसकी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो शूटरों व सुपारी देने वाले समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। बिल्ला की लगातार धमकियों के चलते दस लाख रुपए में उसकी हत्या की सुपारी दी गई थी।
सूरत रेंज आइजी राजकुमार पांडियन ने बताया कि बिल्ला की हत्या के आरोप में राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलिया कोट निवासी मस्तान डोडिया उर्फ मामा, बांसवाड़ा मुस्लिम कॉलोनी निवासी कुतुबुद्दीन वौरा व उत्तरप्रदेश के साकिब अली रंगरेज को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड की जांच के लिए नवसारी लॉकल क्राइम ब्रांच को मिला कर चार अलग अलग टीमें बनाई गई थी। जिन्होंने ६० से अधिक लोगों की पूछताछ की।
सूरत के बिल्डर बदरी लेसवाला के गालियाकोट स्थित फॉर्म हाउस का काम संभालने वाले मस्तान उर्फ मामा पर संदेह हुआ तो उस पर कुछ दिन नजर रखने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बिल्ला के साथ बदरी का झगड़ा होने के बाद बिल्ला को सूरत से तड़ीपार कर दिया गया था। तब से वह लगातार बदरी को जान से मारने की धमकिया दे रहा था।
जिसकी वजह से बदरी परेशान रहता था वह मस्तान के सामने रोता था। मस्तान ने बिल्ला को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए बांसवाड़ा में रहने वाले अपने परिचित कुतुबुद्दीन व साकिब को दस लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी। उन्हें हत्या के लिए दो लाख रुपए अग्रिम दिए थे। उधना क्षेत्र के दाउदनगर में किराए के एक फ्लैट में उनके ठहरने की व्यवस्था भी की थी।
वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों सूरत आए और कई दिनों तक उन्होंने सूरत-नवसारी के बीच बिल्ला की रेकी की। २२ जनवरी की रात जब बिल्ला नवसारी स्थित जिम से निकल कर अपनी कार में सवाार हो रहा था। उस दौरान उस पर ५ राउन्ड फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार डाला था। वहां से मोटरसाइकिल पर भाग निकले। मोटरसाइकिल उन्होंने वेडछा गांव के निकट खाड़ी (नाले) में फेंक दी थी।
उस रात दोनों वेडछा रेलवे स्टेशन के निकट झाडिय़ों में छिपे रहे। सुबह मुंबई की और जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए और वापी में उतर गए। वहां से फिर मुंबई, अहमदाबाद, अजमेर और गलियाकोट में छिप कर रहे। मुस्तान से मिली जानकारी के आधार पर कुतुबुद्दीन व साकिब को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्तरप्रदेश से लाए गए थे हथियार
वसीम बिल्ला की हत्या के लिए ९ एमएम की पिस्तौल का उपयोग किया गया था। शूटर साकिब व कुतुबुद्दीन ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए उन्होंने उत्तरप्रदेश से हथियारों की व्यवस्था की थी। पुलिस उनसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी लगातार पूछताछ कर रही है।
बिल्डर बदरी लेसवाला की तलाश
पुसिल बिल्ला की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड बिल्डर बदरी लेसवाला को मान रही है। पुलिस का मानना है कि बदरी ने ही मस्तान के जरिए सुपारी देकर बिल्ला की हत्या करवाई होगी। बिल्ला की हत्या के बाद से बदरी लेसवाला फरार है। पुलिस बदरी लेसवाला की तलाश में जुटी है।
Updated on:
07 Feb 2020 06:58 pm
Published on:
07 Feb 2020 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
