
किडनी अस्पताल में 100 वेंटिलेटर आए, आईसीयू तैयार, 300 मेडिकल विद्यार्थी जुड़ेंगे
सूरत.
शहर में अस्पताल मरीजों से भर रहे हैं। न्यू सिविल अस्पताल में स्टेम सेल कोविड अस्पताल, ओल्ड सिविल बिल्डिंग भरने के बाद अब किडनी-हार्ट अस्पताल बिल्डिंग को भी कोरोना मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है। यहां गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 100 वेंटिलेटर सोमवार को पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी के करीब 300 विद्यार्थी भी कोरोना मरीजों के उपचार में जुड़ गए हैं।
फिलहाल न्यू सिविल अस्पताल में हाल में 1400 कोरोना मरीज इलाज ले रहे हैं। आगामी दिनों में परिस्थिति अधिक विकट होने की आशंका जताई जा रही है। न्यू सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. रागिनी वर्मा ने आगामी दिनों में होने वाली भीड़ को लेकर तैयारियां शुरू की है। उन्होंने इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में कार्य करने वाले सीनियर की टीम बनाकर उन्हें तीनों कोरोना अस्पतालों में नियुक्त किया है। चिकित्सकों की टीम किडनी अस्पताल में व्यवस्थाओं को जुटाने में लगी है।
सूत्रों ने बताया कि 800 बेड के किडनी अस्पताल में 100 बेड का आइसीयू भी तैयार किया जा रहा है। नए 100 वेंटिलेटर के अलावा 13000 किलो लीटर का ऑक्सीजन टैंक पहले ही स्थापित किया जा चुका है। कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए स्टाफ की कमी की भी समस्या बनी हुई है। सरकारी, निजी नर्सिंग कॉलेज, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज और गर्वमेंट फिजियोथैरेपी के 300 विद्यार्थियों ने कोरोना मरीजों के इलाज से जुड़ गए है।
शहर में कोरोना मरीजों से स्मीमेर अस्पताल भी लगभग फुल हो गया है। तीसरी मंजिल तक कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है। अब चौथी मंजिल पर 100 अतिरिक्त बेड तैयार किए जा रहे हैं। यहां भी 50 वेंटिलेटर से आइसीयू वार्ड बनाया जाएगा।
Published on:
13 Apr 2021 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
