19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित

- बुकिंग आज से शुरू - गर्मी की छुट्टियों में जाने वाले यात्रियों के लौटने से भीड़ यथावत, फेरे बढऩे से राहत

2 min read
Google source verification
14 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित

14 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे विस्तारित

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 14 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, समय और पथ पर विशेष किराए पर विस्तारित करने का निर्णय किया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में जाने वाले यात्री जून में वापस गंतव्य पर लौटने के चलते भीड़ अधिक है। अभी भी कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग होने के कारण अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे है। अब प्रशासन ने 14 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को बढ़ाने का निर्णय किया हैं। इसमें ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा-इज्जतनगर स्पेशल 26 जून तक विस्तारित किया गया हैं। 09006 इज्जतनगर-बांद्रा स्पेशल 27 जून तक विस्तारित किया गया हैं। 09013 उधना-बनारस सुपरफास्ट 28 जून तक विस्तारित किया गया हैं। 09014 बनारस-उधना सुपरफास्ट 29 जून तक, 09037 बांद्रा-बाड़मेर स्पेशल 29 जुलाई तक, 09038 बाड़मेर-बांद्रा स्पेशल 30 जुलाई तक, 09039 बांद्रा-अजमेर स्पेशल 29 जून तक, 09040 अजमेर-बांद्रा स्पेशल 30 जून तक, 09045 उधना-रीवा स्पेशल 24 जून तक, 09046 रीवा-उधना स्पेशल 25 जून तक, 09067 बांद्रा-उदयपुर स्पेशल 27 जून तक, 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा स्पेशल 28 जून तक, 09069 सूरत-हटिया स्पेशल 30 जून तक, 09070 हटिया-सूरत स्पेशल एक जुलाई तक,

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल 29 जून तक, 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 30 जून तक, 09097 बांद्रा-जम्मू तवी स्पेशल 26 जून तक, 09098 जम्मू तवी-बांद्रा स्पेशल 28 जून तक, 09183 मुंबई- बनारस 29 जून तक, 09184 बनारस-मुंबई स्पेशल एक जुलाई तक, 09185 मुंबई सेंट्रल - कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक विशेष जिसे 11 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 जून, 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई स्पेशल 26 जून तक, 09416 बांद्रा-गांधीधाम स्पेशल 30 जून तक, 09415 गांधीधाम-बांद्रा स्पेशल 30 जून तक विस्तारित किया गया हैं। ट्रेन नंबर 09005, 09013, 09037, 09039, 09045, 09067, 09069, 09075, 09097, 09183, 09185, 09415, 09416 और के विस्तारित फेरो की बुकिंग शुक्रवार, 3 जून से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।