18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा सेन्टरों में बिना वर्क परमिट काम कर रही थी 18 विदेशी युवतियां

- पुलिस ने देर रात छापा मार कर 5 स्पा संचालकों को किया नामजद 18 foreign women working in spa centers without work permit in surat Umra Police raided late and booked 5 spa operators

2 min read
Google source verification
स्पा सेन्टरों में बिना वर्क परमिट काम कर रही थी 18 विदेशी युवतियां

स्पा सेन्टरों में बिना वर्क परमिट काम कर रही थी 18 विदेशी युवतियां


सूरत. उमरा पुलिस ने मंगलवार देर रात डूमस रोड के स्पा सेन्टरों पर छापे मारे। दो सेन्टरों से पुलिस को १८ विदेशी युवतियां कार्यरत मिली। जिनकों लेकर पुलिस ने स्पा सेन्टरों के 5 संचालकों के खिलाफ अवैध रूप से काम रखने के संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूचना मिली थी कि डूमस रोड स्थित राहुल राज मॉल में चल रहे स्पा सेन्टरों में कई विदेशी युवतियां अवैध रूप से काम करती है। इन स्पॉ सेन्टरों में मसाज के साथ साथ देह व्यापार का कारोबार भी होता है। जिसकी तस्दीक कर पुलिस ने अलग अलग टीमेें बनाई तथा मंगलवार देर रात छापे मारे। पुलिस को दूसरी मंजिल पर स्थित फोर सीजन थाई स्पा व ब्ल्यु आई थाई स्पॉ सेन्टरों में १८ संदिग्ध विदेशी युवतियां मिली। जो मल्टीपल विजा पर भारत आई हुई थी। जिनके पास भारत में काम करने का परमिट या अनुमति पत्र नहीं था। इस पर पुलिस ने इस संबंध में उधना मगदल्ला रोड रायन स्कूल के पास निवासी अर्जुन सूरलकर (20), सुभाष गुरजावरे (25), परवत पाटिया मनु स्मृति सोसायटी निवासी आकाश पटेल (26) व वेलंजा गांव निवासी कल्पेश डोबरिया व परवत पाटिया निवासी अमीषा को नामजद कर उनके खिलाफ उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। वहीं इनमें से मौके पर मिले अर्जुन, सुभाष व आकाश को गिरफ्तार किया है। जबकि कल्पेश व अमीषा फरार है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने राहुल राज माल समेत डूमस व ुपीपीलोद में चल रहे स्पा सेन्टरों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। उस दौरान भी दर्जनों विदेशी युवतियां इन स्पॉ सेन्टरों में अवैध रूप से काम करती हुई पाई गई थी।

दुभाषियों की मदद से की पूछताछ


मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक बीबी गोंडलिया ने बताया कि इनमें से अधिकतर युवतियां थाई लैण्ड की है तथा वे टूरीस्ट, मेडीकल समेत अलग अलग तरह के विजा पर भारत आई हुई थी। लेकिन उनके पास भारत में काम करने का परमिट नहीं था। इनमें से अधिकतर अंग्रेजी भी नहीं जानती थी जिसकी वजह से दुभाषिए की मदद से इनसे पूछताछ की गई। इनके बारे में इमीग्रेशन विभाग व अन्य विभागों को जानकारी दे दी गई है।