
वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 20 ट्रेनें रद्द, 14 के मार्ग बदले
सूरत. उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की 20 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय किया है। इसके अलावा 14 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी और आठ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी।
पश्चिम रेलवे की ओर से बताया गया है कि ब्लॉक के कारण 09065 सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल 11, 18, 25 सितंबर और 2, 9 अक्टूबर और 09066 छपरा-सूरत क्लोन स्पेशल 13, 20, 27 सितंबर, 4, 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 20903 एकता नगर-वाराणसी महामना एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर और 20904 वाराणसी-एकता नगर महामना एक्सप्रेस 14, 21, 28 सितंबर और 5, 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल 19, 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर और 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 00901 सूरत-नारायणपुर अनंत पार्सल स्पेशल 15, 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर और 00902 नारायणपुर अनंत-सूरत पार्सल स्पेशल 17, 24 सितंबर, 1, 8, 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर, 1, 8 अक्टूबर और 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18, 25 सितंबर, 2, 9 अक्टूबर और 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 19, 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस 15, 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर को और 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितंबर, 2, 9 अक्टूबर रद्द रहेगी। 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 23, 30 सितंबर, 7, 14 अक्टूबर और 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 20, 27 सितंबर, 4, 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20, 27 सितंबर, 4, 11 अक्टूबर और 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल 19, 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर और 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल 23, 30 सितंबर, 7, 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी
19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज, जंघई, जाफराबाद, शाहगंज और 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 12 सितंबर से 15 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया जफराबाद, जंघई, प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 4, 11, 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जिवनाथपुर, वाराणसी-जौनपुर-औंडि़हार और 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 5, 12, 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया औंडि़हार, जौनपुर, वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 25 सितंबर, 2, 9 अक्टूबर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज, प्रयाग, जाफराबाद, जौनपुर और 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 26 सितंबर और 3, 10 अक्टूबर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। इसके अलावा 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रएस, 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस और 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
शॉर्ट-टर्मिनेट और ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल 4 अक्टूबर को प्रतापगढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 6 अक्टूबर को प्रतापगढ़ स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। वहीं, 20414 इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुल्तानपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और 20413 वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट सुल्तानपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। 20415 वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुल्तानपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी । 20416 इंदौर-वाराणसी सुपरफास्ट सुल्तानपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस और 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सुल्तानपुर से चलेगी।
Published on:
01 Sept 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
