23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 दिन में 23,168 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

- कोरोना से पहले हुए सावचेत: सूरत में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी - 15 गुना तक बढ़ा टीकाकरण, रोजाना करीब 4000 लोग ले रहे वैक्सीन

less than 1 minute read
Google source verification
6 दिन में 23,168 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

6 दिन में 23,168 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

देश में भले ही अभी कोरोना के मामलों में तेजी नहीं दिख रही है, लेकिन बढ़ते संक्रमण की आशंका के बीच सूरतवासी सुरक्षा के तौर पर बूस्टर डोज लेने लगे हैं। मनपा क्षेत्र में पिछले छह दिनों में ही 23 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है।

चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 फैलने की खबर ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि गुजरात समेत देश में फिलहाल कोविड के मामले नहीं बढ़ रहे। इसी बीच सूरत समेत देश में टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गई है। संक्रमण की आशंका के बीच सूरत में रोजाना टीकाकरण की दर 10-15 गुना बढ़ गई है। पहले 200-300 लोग रोजाना वैक्सीन लेते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 4,000 के करीब पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हवाईअड्डों पर यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना फैलने की आशंका के बीच प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई हैं। पिछले छह दिनों में कुल 23,168 लोगों ने वैक्सीन ली है।

सभी हेल्थ सेंटरों में वैक्सीन दी जा रही है। पहला, दूसरा डोज लेने वालों में कई लोग है जिन्होंने प्रिकॉशन डोज नहीं लिया है। वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ी है।

डॉ. आशिष नायक, डिप्टी कमिश्नर (हेल्थ), मनपा, सूरत।

कोरोना वैक्सीन संक्रमण होने से भले पूर्ण रूप से रोेक नहीं सकती, लेकिन संक्रमित व्यक्ति को गंभीर होने से जरूर बचाती है। वैक्सीन लेने वाले में मृत्युदर में कमी देखी गई है।

डॉ. अमित गामित, नोडल ऑफिसर, नई सिविल अस्पताल, सूरत।