15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : आहिर समाज के 238 युगल बंधे विवाह सूत्र में

आहिर समाज के 238 युगल बंधे विवाह सूत्र में - मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व सीआर पाटिल भी हुए कार्यक्रम में शामिल - गोडादरा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक लाख लोग हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS : आहिर समाज के 238 युगल बंधे विवाह सूत्र में

SURAT NEWS : आहिर समाज के 238 युगल बंधे विवाह सूत्र में

सूरत. आहिर समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित 29 वें सामूहिक विवाह समारोह में एक करीब एक लाख लोगों की मौजूदगी में 238 युगल एक साथ विवाह सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।

पटेल ने नवविवाहित युगलों को समाज की ओर से चार-चार लाख रुपए की बीमा पॉलिसी भेंट कर आशीर्वाद दिया। पॉलिसी का प्रीमीयम समाज द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं सरकार की सातफेरा समूह विवाह व कुंवरबाई नु मामेरू योजना के तहत प्रत्येक वधु को 24 हजार रुपए दिए। प्रत्येक युगल को गृहस्थी की 51 वस्तुएं भी संस्था द्वारा प्रदान की गई। विशाल समारोह के लिए संस्था सैकड़ों स्वयं सेवकों द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए करीब एक लाख लोगों के लिए पार्किंग, भोजन समेत विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं की गई थी।

गौरतलब है कि शहर की ट्रैफिक समस्या के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए समाज ने सडक़ पर पटाखे और घोड़े न चलाकर अपना सामाजिक दायित्व भी निभाया। साथ ही रक्तदान शिविर, मानव अंगदान के प्रति जागरूकता एवं समस्त रोग निदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

सरकार जमीन देने के लिए तैयार

कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि समाज एकजुट होता तभी ऐसे बड़े कार्य संभव हो पाते है। उन्होंने आहिर समाज के नर्मदा जयंती की बधाई दी।

देश के विकास के लिए हमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा होना हैं। समाज अहमदाबाद व सूरत में गल्र्स हॉस्टल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए करीब 51 लाख रुपए का चंदा मिला है। समाज के इन भामाशाहों को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता सरकार सूरत में जमीन देने के लिए तैयार हैं।

---------------------