23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली अवकाश पर सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के लिए चलेगी 2500 अतिरिक्त बसें

- त्यौहार के सीजन में गांव जाने वाले यात्रियों की मिलेगी बस सुविधाएं - एसटी विभाग ने एडवांस ऑनलाइन, करंट और ग्रुप बुकिंग की व्यवस्था की

2 min read
Google source verification
दीपावली अवकाश पर सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के लिए चलेगी 2500 अतिरिक्त बसें

दीपावली अवकाश पर सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के लिए चलेगी 2500 अतिरिक्त बसें

सूरत. एसटी विभाग सूरत ने दीपावली त्यौहार के लिए 2500 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस ऑनलाइन, करंट और ग्रुप बुकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। ग्रुप बुकिंग के लिए यात्रियों की संख्या 50 होनी चाहिए। बस सेवा का लाभ घर के नजदीक सोसायटी तक पहुंचाने का निर्णय किया गया है। इससे सूरत में रहने वाले लोगों को त्यौहार में अपने गांव जाने में सहुलियत होगी।

हर साल दीपावली पर गांव जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एसटी विभाग की यह व्यवस्था यात्रियों के लिए दीपावली तोहफा है। इससे निजी बस संचालकों द्वारा की जाने वाली खुली लूट से यात्रियों को राहत मिलेगी। दिवाली के मौके पर सूरत एसटी विभाग की ओर से सौराष्ट्र के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। सूरत बस डिपो के अधिकारी पंकज गुर्जर ने बताया कि 2500 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। 7 नवंबर से 11 नवंबर तक सूरत के यात्री एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। अभी से ऑनलाइन एडवांस बुकिंग, करंट बुकिंग और ग्रुप बुकिंग की भी व्यवस्था शुरू की गई है। सूरत के लोग तीन तरह से एसटी विभाग की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। करंट बुकिंग में जो यात्री निर्धारित स्थान से टिकट बुक करेगा, वह वहीं से यात्रा कर सकेगा। यदि यात्रियों की संख्या 50 है, तो उन्हे आवास या सोसायटी के गेट के पास जीएसआरटीसी बस की सुविधा मिलेगी। इन बसों में तीन अलग-अलग स्थानों से पेसेन्जरों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। सौराष्ट्र की ओर जाने वाली बसें कापोद्रा के धारुकावाला कॉलेज से संचालित की जाएगी। वहीं, उत्तर गुजरात, पंचमहाल और महिसागर की ओर जाने वाली बसें सेंट्रल बस डिपो से संचालित होंगी। पिछले साल एसटी विभाग की सुविधा को हजारों लोगों ने लाभ उठाया था। करीब 60 से 70 हजार लोगों ने बस से यात्रा की थी। इस साल भी ज्यादा यात्री बसों को मिलने की संभावना अधिकारियों ने व्यक्त की है।