24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठ पूजा के लिए उधना-दानापुर एक्सप्रेस में 3 अतिरिक्त कोच

उधना स्टेशन से मंगलवार को रवाना होने वाली उधना-दानापुर एक्सप्रेस में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए तीन अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। क्षेत्रीय रेलवे अधिका

2 min read
Google source verification
3 additional coach in Udhna-Danapur Express for Chhath Pooja

3 additional coach in Udhna-Danapur Express for Chhath Pooja

सूरत।उधना स्टेशन से मंगलवार को रवाना होने वाली उधना-दानापुर एक्सप्रेस में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए तीन अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी ने मुम्बई रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस में भी तीन कोच बढ़ाने की मांग की है।

दीपावली अवकाश के कारण उत्तर-पूर्व भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है। दीपावली खत्म होने के बाद छठ पूजा की भीड़ है। सूरत स्टेशन से सोमवार दोपहर १२.५० बजे रवाना हुई सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस में भीड़-भड़क्के की वजह से यात्रियों को चढऩे में काफी मुश्किल हुई। ट्रेन आते ही यात्रियों का हुजूम कोच के दरवाजे पर उमड़ पड़ा। छोटे बच्चों और महिलाओं को जैसे-तैसे पुरुषों ने कोच में चढ़ाने में मदद की। द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच की हालत जनरल से भी खराब थी। कई यात्री कोच के अंदर शौचालय के आसपास और पैसेज में सामान रखकर वहीं बैठ गए। इससे कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सूरत करंट टिकट बुकिंग कार्यालय से रोजाना एक करोड़ रुपए से अधिक के टिकटों की बिक्री हो रही है। प्रतिदिन ६०-७० हजार यात्री करंट टिकट लेकर लम्बी और छोटी दूरी की ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। सूरत स्टेशन के क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी सी.आर. गरूड़ा ने बताया कि दीपावली अवकाश के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ है। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को उधना-दानापुर एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त कोच लागने की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा उधना से जयनगर के बीच चलने वाली उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस में भी तीन अतिरिक्त कोच लगाने की मांग मुम्बई मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है। अनुमति मिलने पर उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस में तीन कोच अस्थाई तौर पर बढ़ा दिए जाएंगे।

आरपीएफ आईजी का सूरत दौरा

पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल के आईजी एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त उदय शुक्ला ने सोमवार को सूरत और उधना स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और स्थानीय थाने द्वारा की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दीपावली अवकाश के दौरान स्टेशन पर अधिक भीड़ हो रही है, इसलिए आईजी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।