
File Image
सूरत. रांदेर के एक युवक के साथ कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के बहाने तीन जनों ने 4.39 लाख रुपए की ठगी की। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का नाम खंतिल अजय शाह, ध्वनि भाविन शाह और रमेश सुरेश सोनी है। आरोपी नानपुरा में एकली द न्यू फेस ऑफ़ एजुकेशन के नाम से ऑफिस चलाते हैं। वर्ष 2021 में रांदेर आनंद मंगल सोसायटी निवासी हर्षित नितिन मिस्त्री को कनाडा का वर्क वीजा चाहिए था। उसने जब आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने वीजा दिलाने का भरोसा देते हुए अलग-अलग फीस के बहाने हर्षित से 4.39 लाख रुपए ऐंठ लिए, लेकिन वीजा नहीं दिलाया। पीड़ित ने अठवा थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Surat/ कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के बहाने 4.39 लाख की ठगी
Published on:
04 Jun 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
