12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर अंत्योदय समेत 4 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव

भरुच, बलरामपुर, लिलिया मोटा और हलवद जाने वालों को होगी सुविधा

2 min read
Google source verification
surat file photo

गोरखपुर अंत्योदय समेत 4 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, सूरत-महुआ एक्सप्रेस, बान्द्रा-झांसी एक्सप्रेस तथा भुज-पुणे एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए दिए गए हैं।

पश्चिम रेलवे ने हाल ही पांच ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव देने की घोषणा की थी। अब चार अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया गया है। 22921/22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस को बलरामपुर स्टेशन पर 28 जनवरी से ठहराव दिया गया है। 22921 बान्द्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस दोपहर 1.24 बजे बलरामपुर पहुंचेगी और 1.26 बजे रवाना हो जाएगी।

22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे बलरामपुर आएगी और 6.37 बजे रवाना होगी। 11104/03 बान्द्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस को 30 जनवरी से भरुच स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। 11104 बान्द्रा-झांसी एक्सप्रेस सुबह 9.39 बजे भरुच पहुंचेगी और 9.41 बजे रवाना हो जाएगी। वापसी में 11103 झांसी-बान्द्रा एक्सप्रेस 3 फरवरी से दोपहर 12.20 बजे भरुच पहुंचेगी और 12.22 बजे रवाना हो जाएगी।

इसी तरह 22993/94 बांद्रा टर्मिनस-महुवा साप्ताहिक एक्सप्रेस को 29 जनवरी से लिलिया मोटा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। 22993 बान्द्रा-महुआ एक्सप्रेस 31 जनवरी से सुबह 5.24 बजे लिलिया मोटा पहुंचेगी और 5.25 बजे रवाना हो जाएगी। 22994 महुआ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रात 9.47 बजे लिलिया मोटा पहुंचेगी और 9.48 बजे रवाना हो जाएगी। 11091/92 भुज-पुणे एक्सप्रेस को तीस जनवरी से हलवद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस 30 जनवरी से दोपहर 12.22 बजे हलवद पहुंचेगी और 12.24 बजे रवाना हो जाएगी। 11092 पुणे-भुज एक्सप्रेस 4 फरवरी से सुबह 10.45 बजे हलवद पहुंचेगी और 10.47 बजे रवाना हो जाएगी। हाल ही पश्चिम रेलवे ने मुम्बई-जयपुर गणगौर एक्सप्रेस को वापी, सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जामवनथली, तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस को बोईसर तथा कोच्चुवेली-देहरादून एक्सप्रेस, कोच्चुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस को पालघर स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय किया था।