23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत में 402 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, नए 275 भर्ती

- सूरत जिले में चार की मौत

2 min read
Google source verification
सूरत में 402 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, नए 275 भर्ती

सूरत में 402 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, नए 275 भर्ती

सूरत.

शहर और जिले में बुधवार को 275 कोरोना पॉजिटिव मिले और 6 जनों की मौत हुई हैं। इसमें शहर के उधना और कतारगाम जोन में दो वृद्धों की बुधवार को कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा शहर में नए 176 और सूरत जिले में 99 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 402 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत शहर और जिले में पॉजिटिव की संख्या 21,490 हो गई हैं। इसमें 827 की मौत हो चुकी है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पांडेसरा निवासी और अमरोली निवासी दो वृद्धों की सिविल और स्मीमेर अस्पताल में मौत हो गई। इनमें से एक डायबिटिज थी। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 621 हो गई हैं। इसके अलावा शहर में नए 176 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें बुधवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 47, रांदेर जोन में 27, कतारगाम जोन में 22, वराछा-ए जोन में 21, सेंट्रल जोन में 19, उधना जोन में 17, लिम्बायत जोन में 14, वराछा-बी जोन में 9 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 16,815 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 14,065 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। बुधवार को सूरत शहर में 364 और ग्रामीण क्षेत्र में 38 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली है।


डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव

न्यू सिविल में कोविड-19 हॉस्पिटल के डॉक्टर, महावीर अस्पताल की नर्स, निजी लैब के टेक्नीशियन समेत दो जने, दिहेण स्वास्थ्य केन्द्र की नर्स, फैमली कोर्ट कर्मचारी, जरी समेत 6 बिजनसमैन, नौ छात्र, टेक्सटाइल मार्केट श्रमिक, योगीचौक नंदनी मार्केटिंग में कर्मचारी, संचा समेत दो श्रमिक, भटार में दुकानदार, रिलायंस में कर्मचारी, मनपा कर्मचारी, ओएनजीसी मगदल्ला कर्मचारी, पालनपोर राज मोबाइल दुकान कर्मचारी, दो ऑटो ड्राइवर, एम्ब्रोयडरी मशीन वर्कर, कतारगाम में फर्निचर दुकान कर्मचारी, कैटरर्स, आर्किटेक्ट, पांडेसरा जीआईडीसी वर्कर, कुबेर नगर कलटरी शॉप, कंस्ट्रक्शन कर्मचारी, कतारगाम थाने के एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।