
SURAT NEWS : वर्चुअल सेक्स कर 48 हजार ऐंठे, फिर होटल बुलाकर किया था बलात्कार
सूरत. इंटरनेट पर म्युजिक एप के जरिए संपर्क में आई महिला को ब्लैकमेल करने व बलात्कार करने के आरोप में महिधरपुरा पुलिस ने हरियाणा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के करनाल जिले के रायपुर निवासी हरदीपसिंह (31) ने सूरत की एक महिला के साथ बलात्कार किया था।
म्युजिक की शौकीन महिला स्टारमेकर एप पर अपने गानों के शॉर्ट वीडियोज अपलोड करती थी। पिछले डेढ़ साल से हरदीप उसके वीडियोज लाइक करता था और उस पर कमेंट करता था। महिला उसका जवाब भी देती थी। धीरे धीरे हरदीप ने महिला से दोस्ती कर ली। उसके मोबाइल नम्बर हासिल कर लिए। फिर उसे टेलिग्राम से वीडियो कॉल करने लगा।
हरदीप ने महिला को गुमराह कर वीडियोकॉल के दौरान उसे कपड़े उतरवाए और उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उससे 48 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। हरियाणा से सूरत आया और महिला को होटल में मिलने के लिए बुलाया।
वहां पर महिला के साथ बलात्कार किया। महिला की शिकायत पर महिधरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज एक टीम हरियाणा भेजी थी। पुलिस टीम उसका लॉकेशन ट्रैक करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह अक्सर मोबाइल बंद कर देता था। आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा उसे सूरत ले आई। हरदीप विवाहित है, उसकी पत्नी और पुत्री दोनों उससे अलग रहते हैं।
--------------------------------
एक साथ देहव्यापार के 50 अड्डों पर पुलिस का छापा
सूरत. पुलिस ने बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर स्पा व मसाज पार्लरों की आड़ में चल रहे देहव्यापार 50 से भी अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की। पुलिस ने दर्जनों मजबूर युवतियों को मुक्त करवाकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के माने तो शहर पुलिस आयुक्त के आदेश पर पीसीबी की अगुवाई में शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे देहव्यापार के अड्डों की जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पीसीबी, एसओजी, क्राइम ब्रांच, वूमेन सेल, एटीएचयू की अलग अलग टीमें बना कर विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की।
पुलिस ने इन ठिकानों पर डमी ग्राहक भेज कर तस्दीक की फिर युवतियों को मुक्त करवाकर ग्राहकों और संचालकों को हिरासत में लिया। देर रात पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
-----------------------
Published on:
19 Oct 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
