21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़ा व्यापारी से 5 लाख की धोखाधड़ी

तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
file photo

कपड़ा व्यापारी से 5 लाख की धोखाधड़ी

सूरत.

एनटीएम मार्केट के तीन सगे कपड़ा व्यापारी भाइयों पर पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अडाजण के एक कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप के मुताबिक आरोपित कपड़ा व्यापारियों ने उधार में ड्रेस मटेरियल्स का माल खरीदा और बाद में पैमेंट चुकाने से मुकर गए। सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नानपुरा बड़ेखा चकला निवासी आरिफ इब्राहीम शेख, हनीफ इब्राहीम शेख और सादिक इब्राहीम शेख न्यू टैक्सटाइल मार्केट में के.जी.एन और शबा टैक्सटाइल के नाम से दुकान चलाते हैं। आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2016 से अगस्त, 2018 के दौरान अडाजण पाटिया लिंक कॉर्नर निवासी अकसद याकूब मांकड़ा से पांच लाख रुपए का ड्रेस मटेरियल्स उधार में खरीदा। जब अकसद ने पैमेंट की मांग की तो पहले तीनों भाई वादा करते रहे और बाद में पैमेंट चुकाने से मुकर गए। रविवार को अकसद ने तीनों के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।


एम्ब्रोयडरी कारखानों में तोडफ़ोड़, श्रमिकों के खिलाफ दो मामले दर्ज
सूरत. शहर के अलग-अलग इलाकों में रविवार को हड़ताल पर उतरे एम्ब्रोयडरी कारखाना श्रमिकों ने तोडफ़ोड़ कर बंद करवाने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस ने चौक बाजार व सलाबतपुरा थानों में डेढ़ सौ से भी अधिक श्रमिकों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक ३०-४० श्रमिकों ने सुबह आंजणा फर्मा स्थित अयान इंडस्ट्रीज के एक एम्ब्रोयडरी कारखाने पर उत्पात मचाया। लाठी डंडे लेकर कारखाना बंद करवाने के लिए घुसे श्रमिकों ने तोडफ़ोड़ की। इसी तरह सौ से अधिक श्रमिकों ने चौकबाजार थानाक्षेत्र के पंडोल इलाके में स्थित एम्ब्रोयडरी कारखानों पर हंगामा मचाया। खबर मिलने पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर हालात पर काबू पाया।

पत्नी होते हुए युवक ने रचाई दूसरी शादी, पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत. शादीशुदा होने के बावजूद अन्य महिला से शादी रचाने और अपनी मालिकाना हक वाला ऑटो बेचने पर पत्नी ने पति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि अडाजण स्नेहस्मृति सोसायटी निवासी छाया ने अपने पति सुरेश पानपाटील के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप के मुताबिक सुरेश और वह पति-पत्नी हैं और अमरोली कोसाड़ आवास में रहते थे। वर्ष 2017 में सुरेश ने पत्नी के नाम पर ऑटो खरीदा था, लेकिन बाद में वह ऑटो के साथ गायब हो गया और सरला नामक अन्य महिला के साथ शादी कर ली। इस बीच उसने पत्नी छाया को बताए बिना ऑटो भी बेच दिया। रविवार को छाया ने अमरोली थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।