
file image
सूरत। पचास फीसदी महिला आरक्षण वाली सूरत मनपा के चुनाव में महिलाएं ही मतदान के लिए उदासीन नजर आई। 30 में से सिर्फ 3 वार्ड ही ऐसे रहे जहां पुरुषों से अधिक महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक रहा।जबकि अन्य 27 वार्ड में महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत 20 प्रतिशत से भी नीचे रहा।
महानगर पालिका के चुनाव में रविवार को हुए मतदान के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि जिन तीन वार्ड में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से अधिक है वह स्लम और इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के हैं। वार्ड नंबर 29 अलथान - बमरोली - वडोद पुरुषों का वोट प्रतिशत 41.40 फीसदी रहा तो महिलाओं का वोट प्रतिशत 43.20 फीसदी रहा।
वार्ड नंबर 28 पांडेसरा - भेस्तान में 46.43 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 47.18 फीसदी मतदान महिलाओं ने किया।
वहीं वार्ड नंबर 24 उधना दक्षिण में भी पुरुषों का वोट प्रतिशत 47.35 फीसदी रहा तो महिलाओं का वोट प्रतिशत 47.76 प्रतिशत रहा।
जबकि अन्य 27 वार्ड में मतदान के प्रति महिलाएं उदासीन नजर आईं। इन वार्ड में महिलाओं का वोट प्रतिशत 20 फीसदी से भी कम रहा।
Published on:
23 Feb 2021 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
