18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेती और मिट्टी भरे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई से हड़कंप

खनिज विभाग की जांच में 50 से ज्यादा ट्रक जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
रेती और मिट्टी भरे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई से हड़कंप

रेती और मिट्टी भरे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई से हड़कंप

वलसाड. जिले में रेती, मिट्टी और अन्य खनिज चोरी करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को कलक्टर के निर्देश पर विभिन्न विभागों की संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 50 से ज्यादा ट्रकों को जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार रेती, मिट्टी, और गिट्टी सहित अन्य खनिज को ट्रकों में अवैध परिवहन की शिकायत मिलने के बाद आरटीओ, छह मामलतदार, प्रांत अधिकारी और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से जांच अभियान चलाया। इस बारे में आरटीओ अधिकारी एडी चौधरी ने बताया कि बगवाड़ा टोलनाका पर अवैध तरीके से रेत, मिट्टी और गिट्टी लेकर जा रहे 30 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है।
वहीं मोटापोंढा रोड पर खनिज एवं आरटीओ विभाग ने जांच कर 20 से ज्यादा ट्रकों को जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई वाहनों के पास खनिज पदाथों के ले जाने की परमिट सहित अन्य जरूरी कागजात न होने के कारण भी जब्त किया गया है।
लोगों ने भी की थी शिकायत
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कपराडा और नानापोंढा में कंपनियों व अन्य जगहों पर लोगों को भरकर नौकरी पर ले जाने वाले वैन के खिलाफ कार्रवाई करने से लोगों को परेशानी होती थी। लगातार जांच से परेशान लोगों ने आरोप लगाया था कि नौकरी पर जाने के लिए वैन पर कार्रवाई होती है लेकिन ओवरलोड रेती और मिट्टी ले जाने वाले ट्रकों पर कार्रवाई नहीं होती है। इसकी शिकायत पर खनिज विभाग ने पुलिस सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर कई जगहों पर यह कार्रवाई की और 50 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है।