
LOOT : कार पर कीचड़ उछाल कर राजस्थानी व्यापारी से 55 लाख लूटे
सूरत. डिंडोली थाना क्षेत्र के चलथान केनाल रोड पर राजस्थानी व्यापारी की कार पर कीचड़ उछाल कर दो लुटेरे 55 लाख रुपए नगद बरा थैला लूटकर ले गए। मंगलवार देर रात हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच व उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन में जुट गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेसू निवासी पीड़ित व्यापारी अंकित कनोजिया वेसू से कार में अपने चाचा विनोद के साथ प्रॉपर्टी की डील फाइनल करने के लिए कड़ोदरा जा रहे थे। डिंडोली मधुरम सर्कल से आगे चलथान- केनाल रोड से गुजरते समय उनकी कार पर किसी ने कीचड़ फेंका।
कीचड़ देख अंकित ने कार साइड में रोकी। वे कार से बाहर निकले तभी स्कूटर सवार दो जनों ने उन्हें घेर लिया। उनमें से एक ने अंकित के चेहरे पर नशीला स्प्रे कर उन्हें बेसुध सा कर दिया। वहीं दूसरे ने अंकित चाचा से 55 लाख रुपए नकद भर बैग छीन लिया। दोनों बिजली से फुर्ती के साथ वहां से भाग निकले। अंकित के चाचा ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।
घटनास्थल पर अंधेरा, सीसीटीवी भी नही
जिस रास्ते पर यह घटना हुई। वहां रात के समय रात काफी अंधेरा रहता है। वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। वहीं लूटेरों की संख्या को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। दो जनों ने बैग लूटा था पर उनके साथ दूसरे स्कूटर पर दो और होने की भी जानकारी मिल रही। पुलिस को मामला संदिग्ध होने की भी आशंका हैं, जिसके चलते पूछताछ जारी है।
-----------------------------
पंडोल में कारखाने से घर लौट रहे युवक की हत्या
सूरत. चौकबाजार थानाक्षेत्र के पंडोल इलाके में एक रत्नकलाकार की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतक गुड्डुराम पुत्र बहादुरराम सोमवार रात करीब 12 बजे हीरा कारखाने से अपने घर लौट रहा था। उस दौरान रास्ते में किसी ने धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। सुबह शव बरामद होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
-----------------
संघवी करेंगे वेसू थाने का लोकार्पण आज
सूरत. उमरा थाने से विभक्त कर गठित किए गए वेसू पुलिस थाने का बुधवार को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर सांसद सीआर पाटिल, केन्द्रीय मंत्री दर्शना जरदोष, पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया मौजूद रहेंगे। शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि पनास बीआरटीएस रोड पर वाल्मी कैम्पस में पुलिस थाने का निर्माण किया गया है।
------------------
Published on:
13 Oct 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
