20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वलसाड जिले में 71.54 और वापी में 73.71 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल

गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कॉमर्स का परिणाम घोषित Gujarat secondary education board 12th Commerce Results Announced

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jun 15, 2020

वलसाड जिले में 71.54 और वापी में 73.71 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल

surat

वापी. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च में आयोजित 12वीं कॉमर्स की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। वलसाड जिले का परिणाम 71.54 प्रतिशत और वापी का परिणाम 73.71 प्रतिशत रहा। सफल होने वाले विद्यार्थियों में खुशी देखी गई।
सेन्ट फ्रांसिस स्कूल का परिणाम 96.22 प्रतिशत रहा। स्कूल के 106 में से 102 छात्र परीक्षा में सफल रहे। जिसमें 99.38 पर्सन्टाइल के साथ सूरज जाखड़ स्कूल में प्रथम, 98.90 पर्सन्टाइल अंक के साथ यश जैन द्वितीय एवं 98.77 पर्सन्टाइल अंक के साथ आयुषी व्यास स्कूल में तृतीय स्थान पर रही। टांकी फलिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल का परिणाम 78.99 प्रतिशत रहा। इसमें अल्ताफ खान 85.59 पर्सन्टाइल, अभय कुमार साहनी 84.45 और कविन्द्र सिंह 76.68 पर्सन्टाइल अंकों के साथ क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। संस्कार भारती हाइस्कूल का परिणाम 90.47 प्रतिशत आया है। स्कूल के 42 में से 38 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें ओमकार आगरे 95.24 पर्सन्टाइल अंक के साथ प्रथम, सोनिया खेर 91.79 पर्सन्टाइल अंक के साथ द्वितीय तथा खुशी खडका 91.79 अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई है।

https://www.patrika.com/surat-news/hsc-results-declared-76-37-percent-result-of-tapi-6195534/


12 वीं सामान्य प्रवाह का परिणाम घोषित
वांसदा. 12वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। इसमें वनवासी विकास मंडल संचालित वन विद्यालय आंबाबारी का परिणाम 67.21 प्रतिशत आया। सुरकार वैशाली सुरेश 91.95 पर्सन्टाइल अंक के साथ प्रथम, कुंकणा काजल 88.19 पर्सन्टाइल के साथ द्वितीय स्थान पर आई। गिरिजन माध्यमिक स्कूल कणधा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। चौधरी सुनीता दिनेश 74.14 पर्सन्टाइल और चौधरी सजना नगीन भाई ने 70.42 अंकों के साथ स्कूल में क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। एलआर कोन्ट्रैक्टर विद्यालय पीपलखेड़ का परिणाम 92.50 प्रतिशत आया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले पढेर आनंद रणछोड़ को 79.07 पर्सन्टाइल अंक प्राप्त हुआ। श्रीमती एनएसजी कन्या विद्यालय अंकलाछ का परिणाम 97.14, सद्गुरु हाईस्कूल भिनार का परीक्षा परिणाम 62.05 प्रतिशत रहा।