
चार दिन में होंगे 79 मैच
सूरत. वस्त्रनगरी में बसे प्रवासी राजस्थानी खिलाडिय़ों के राजस्थान स्पोट्र्स क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 12वां वालीबॉल टूर्नामेंट 25 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान कुल 79 मैच खेले जाएंगे।
क्लब के सचिव रामकिशन चौधरी ने बताया कि वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन परवत पाटिया में लिंबायत जोन के सामने एसएमसी पार्टी प्लॉट में दो चरण में होगा। दो कोर्ट में दिन-रात के मुकाबलों के पहले चरण में 25 व 26 जनवरी को सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानी खिलाडिय़ों की 32 टीमें भाग लेगी और दूसरे चरण में 27 व 28 जनवरी को ऑपन टूर्नामेंट होगा। इसमें गुजरात के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के एम्स, दिल्ली की टीम भाग लेगी। टूर्नामेंट के पहले दिन 8 ग्रुप में 36 लीग मैच खेले जाएंगे और 26 जनवरी को प्री-क्वार्टर, क्वार्टर, एवं सेमिफाइनल मुकाबलों समेत 26 मैच होंगे। इसी तरह से दूसरे चरण में 27 जनवरी को 12 मैच होंगे और 28 जनवरी को सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबलों समेत कुल पांच मैच खेले जाएंगे। आयोजक क्लब की ओर से इन दिनों टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।
टूर्नामेंट मंगलवार से
खांडल विप्र समाज की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार से हजीरा में पारसी बाबा के मैदान में किया जाएगा। 26 जनवरी तक आयोजित टूर्नामेंट में समाज की आठ टीमें भाग लेगी।
Published on:
21 Jan 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
