
कार से बरामद हुई 8.71 लाख की नकदी
नवसारी. नवसारी के मरोली चौराहे के पास जांच के दौरान स्टेस्टिक सर्विलांस टीम ने पुलिस के साथ मिलकर एक कार से 8.71 लाख रुपए नकद जब्त किए हंै। रुपए के चुनाव में उपयोग की आशंका के चलते चुनाव आयोग रुपए जब्त कर आगे की छानबीन में जुटा है। मरोली चौराहे पर स्टेस्टिक सर्विलांस टीम और पुलिस का चेकपोस्ट बनाया गया है। शराब, नगद रुपए की हेराफेरी समेत अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए यहां वाहनों की सघन जांच पड़ताल होती है। मंगलवार दोपहर सूरत के एक बिल्डर की कार लेकर चालक पंकज रमण अहीर जा रहा था। कार की जांच करने पर 8.71 लाख रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस और एसएसटी टीम ने रुपए के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद रुपए को जब्त कर ट्रेजरी में जमा करवा दिया गया। आगे की जांच चुनावी खर्च की देखरेख कर रहे मुख्य अधिकारी करेंगे। नवसारी में चुनाव के दौरान अब तक की यह पहली बड़ी रकम की बरामदगी है।
कार में शराब ले जाते दो लोग गिरफ्तार
एलसीबी ने चिखली तहसील के कलवाच गांव के पास से 26 हजार रुपए की शराब के साथ महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एलसीबी को पेट्रोलिंग के दौरान सोमवार रात दमण से कार में शराब सूरत की ओर जाने की सूचना मिली। इसके बाद हाइवे पर कलवाच गांव के पास निगरानी बढ़ा दी गई। कुछ देर बाद सूचना वाली कार वहां पहुंची तो पुलिस ने रोक कर जांच की। उसमें से शराब की 409 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने कार में बैठे अल्पेश महेन्द्र मेहता निवासी भेस्तान सूरत और हीना रवि पाटील निवासी बिलीमोरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 26 हजार, 160 रुपए की शराब, डेढ़ लाख की कार समेत 1.76 लाख रपए का माल-सामान जब्त कर चिखली थाने में मामला दर्ज किया है।
Published on:
06 Apr 2019 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
