
NDPS ACT : मुंबई से सूरत लाई जा रही 80 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त
सूरत. सारोली पुलिस ने नियोल चेकपोस्ट के निकट मुंबई के एक युवक को गिरफ्तार कर 79.20 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुंबई धारावी झोपड़पट्टी निवासी आरोपी मोहम्मद अहमद इद्रीश उर्फ मोनू (35) सूरत के आसिफ को ड्रग्स की खेप पहुंचाने आया था। उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर का मूल निवासी इद्रीश धारावी में सिलाई का काम काम करता है।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 792 ग्राम एमडी ड्रग्स उसे मुंबई के नलबाजार निवासी शहबाज ने दी थी। शहबाज ने उसे मुंबई के सायण रेलवे स्टेशन बुलाया था। वहां एमडी देकर सूरत में आसिफ तक पहुंचाने के लिए कहा था। एमडी ड्रग उसने अपने काले रंग के बैग में रखी और सूरत आ गया। नियोल चेक पोस्ट से शहर में घुसते समय ही मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने उसे रोका। तलाशी में उसके बैग से एमडी ड्रग्स के अलावा 1100 रुपए नकद, दो मोबाइल फोन व दो डायरियां बरामद हुईं। पुलिस उससे फरार आसिफ व शहबाज के बारे में पूछताछ कर रही है।
------------------------
1.30 लाख की एमडी ड्रग के साथ चार को पकड़ा
- रांदेर के फ्लैट पर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा
सूरत. रांदेर थानाक्षेत्र के फ्लैट पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने 1.30 लाख रुपए की एमडी ड्रग के साथ चार ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुस्तमपुरा मोमनावाड निवासी मोहम्मद जुनैद कडिया उर्फ साहिल (28) रांदेर ताड़वाड़ी इलाके में मयूर अपार्टमेंट का एक फ्लैट किराए पर लेकर वहां चोरी छिपे एमडी ड्रग्स बेचता है।
सूचना के तस्दीक कर पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस को मौके से 13.80 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने मौके से जुनैद व उसके साथियों सचिन वृंदावन सोसायटी निवासी प्रथमेश पालव, सैयदपुरा पंपिंग निवासी बैग इरफान व सगरामपुरा सिंधीवाड निवासी उमर शेख को गिरफ्तार कर लिया। उनसे एमडी ड्रग के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
--------------------------
Published on:
03 Nov 2022 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
