27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर-अहमदाबाद समेत देश में 9 नई वंदे भारत 24 से

- गुजरात को मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन... - एक वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग की होगी संजीव सिंह.

less than 1 minute read
Google source verification
जामनगर-अहमदाबाद समेत देश में 9 नई वंदे भारत 24 से

जामनगर-अहमदाबाद समेत देश में 9 नई वंदे भारत 24 से

सूरत. देश में सेमी हाई स्पीड 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर से शुरू होगी। इसमें से गुजरात में तीसरी वंदे भारत ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद (साबरमती) के बीच चलाई जाएगी। वहीं, राजस्थान में उदयपुर से जयपुर के बीच भी वंदे भारत शुरू होगी। इसमें एक वंदे भारत भगवा रंग की होगी। इसे केरल के कासरगोड जिला से तिरुवंतपुरम के बीच चलाया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना करेंगे। सूत्रों के अनुसार रेलवे अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत शुरू करने की तैयारी को लेकर बैठकें कर रहे हैं। भारतीय रेलवे में अभी तक कुल 25 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही है। अब आठ कोच वाली नौ और ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की तैयारी है। वंदे भारत का सफर दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुआ था। - .. कहां-कहां शुरू होगी : गुजरात में जामनगर से अहमदाबाद के बीच तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा उदयपुर-जयपुर, पटना-हावड़ा, रांची-हावड़ा, पुरी-राउरकेला, तिरुनेलवेली-चेन्नई-इग्मोर, कासरगोड-तिरुवंतपुरम वाया आलप्पुझा, हैदराबाद (कचेगुडा) - बैंगलुरु (यशवंतपुर), विजयवाडा-चेन्नई के बीच वंदे भारत चलाई जाएगी।