
SUMUL DAIRY ELECTION 98 फीसदी मतदाताओं ने डाले मत
बारडोली. सूरत जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ (सुमुलडेयरी) की व्यवस्थापक समिति के चुनाव के लिए शुक्रवार को मत डाले गए। 16 में से कुल 14 सीटों के लिए मतदान हुआ। सूरत व तापी जिले के कुल 14 तहसीलों में 783 मतदाताओं ने मतदान किया। दो सीटों पर सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मतगणना 9 अगस्त को सुमुल डेयरी में की जाएगी।
सुमुल डेयरी की व्यवस्थापक समिति के लिए सूरत और तापी जिले की 16 सीटों में उमरपाडा में वर्तमान उपप्रमुख रितेश वसावा और पलसाणा सीट पर वर्तमान निदेशक भरतसिंह डांभा पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शेष 14 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। सुमुल डेयरी की व्यस्थापक समिति पर काबिज होने के लिए भाजपा के ही दो गुट आमने-सामने आए हैं। वर्तमान प्रमुख राजेश पाठक और पूर्व प्रमुख मानसिंग पटेल गुट के बीच रस्साकशी को देखते हुए हाइकमान ने फार्मूला तय किया था। भाजपा हाइकमान के सीधे दखल के बाद हालांकि 14 में से पांच सीटों पर सहमति बन गई थी, लेकिन पांच दूसरी सीटों पर भाजपा के नेता ही एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। चार सीटों पर भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। मतगणना शनिवार को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कहां कितना हुआ मतदान
समिति के लिए शुक्रवार को तहसील मुख्यालयों पर मतदान हुआ। सूरत जिले की बारडोली में 59 मतदाताओं में 57, चौर्यासी में सभी आठ, मांगरोल में 76 में से 73, कामरेज में 23 में से 22, ओलपाड में 43 में से 39, मांडवी में सभी 123, महुवा में 63 में से 61 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। तापी जिले की सभी सीटों पर शतप्रतिशत मदान हुआ। व्यारा सीट पर 90, वालोड में 41, डोलवण में 52, सोनगढ़ में 115, उच्छल में 33, कुकरमुंडा में 37 और निझर में 32 मतदाताओं ने मत डाले।
Published on:
07 Aug 2020 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
