27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat : वेसू में मां के साथ ई-मोपेड पर सवार एक बच्चे की हादसे में मौत

शहर के वेसू क्षेत्र में एसडी जैन स्ट्रीट के पास एक कार की चपेट में आने से अपनी मां के साथ ई-मोपेड पर सवार सात वर्षीय लडक़े की मौत हो गई। जबकि मां को भी चोट लगने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
वेसू में मां के साथ ई-मोपेड पर सवार एक बच्चे की हादसे में मौत

वेसू में मां के साथ ई-मोपेड पर सवार एक बच्चे की हादसे में मौत

पुलिस के मुताबिक, वेसू में मंगलम् हाइट्स में रहने वाले जिगर राज्यगुरु कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हैं। उनकी पत्नी नीता बेन और सात साल का बेटा प्रयाग शनिवार रात को ई-मोपेड पर वेसू क्षेत्र में एसडी जैन स्ट्रीट से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार नीता बेन की ई-मोपेड से टकरा गई। इस गंभीर दुर्घटना में अपनी मां के साथ बैठा प्रयाग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां नीता बेन गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अलथाण पुलिस ने कार चालक के खिलाफ सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।

बाइक फिसलने से युवक की मौत

शहर के पांडेसरा बाटली बॉय सर्किल के पास पेट्रोल पंप के नजदीक सचिन रोड उन पाटिया राहत बिल्डिंग में रहने वाले रेहान अब्दुल समद शेख (17) की मोटरसाइकिल फिसल गई। वह नमाज पढऩे के बाद चाय पीने जा रहा था, तभी हादसा हो गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पांडेसरा पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यू सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।