सूरत. शहर में अलग-अलग वाहनों में आग लगने की घटनाए आए दिन सामने आती रहती है। मंगलवार को शहर के गोड़दारा क्षेत्र में मनपा के डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की गाड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन की गाड़ी गोड़ादरा रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए पटेल नगर के पास से गुजर रही थी, तभी गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा और चालक ने गाड़ी सड़क पर ही रोक दी और बाहर निकल आया। गाड़ी में सवार मजदूर भी समय पर नीचे उतर गए। उसके बाद आग की लपेटे निकलने लगी और गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। बीच सड़क पर जलती गाड़ी को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे। सूचना मिलने पर डुंभाल दमकल स्टेशन के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि गाड़ी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।