11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Surat/ कपड़ा मिल में भीषण आग, दो सगे भाई समेत तीन जिंदा जले

पलसाना में तड़के 3.30 बजे लगी आग 11 घंटे बाद आग काबू में आई, मृतक तीनों राजस्थान के निवासी, मेजर कॉल घोषित कर पलसाना के साथ बारडोली, कामरेज, कड़ोदरा, सूरत से लेकर नवसारी और गणदेवी से दमकल गाडियां पहुंची

2 min read
Google source verification
Surat/ कपड़ा मिल में भीषण आग, दो सगे भाई समेत तीन जिंदा जले

Surat/ कपड़ा मिल में भीषण आग, दो सगे भाई समेत तीन जिंदा जले

बारडोली. सूरत जिले के पलसाणा में गुरुवार तड़के लगी भीषण आग में तीन जनों की जलकर मौत हो गई। भीषण आग के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा - तफरी मच गई। आग का भयावह रूप देखते हुए हादसे को ब्रिगेड कॉल घोषित किया गया। तड़के 3:30 बजे लगी आग 11 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई।

दमकल विभाग अनुसार पलसाणा चार रास्ता के पास ब्लॉक नंबर 494 प्लॉट नंबर 1/2/3 पर सौम्य प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की मिल है। मिल में गुरुवार तड़के 3:30 बजे अचान आग लग गई। मिल में मौजूद केमिकल, यार्न और ग्रे कपड़े का बड़ा जत्था लपेट में आने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयानक थी कि 3 किमी तक लपटे दिखाई दे रही थी, जिससे डर का माहौल हो गया और अफरा - तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पलसाणा, बारडोली और सूरत की दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। दो माले की पूरी बिल्डिंग आग की लपेट में आने से गंभीरता को देखते हुए मेजर कॉल घोषित किया गया। पूरे दक्षिण गुजरात में व्यारा, नवसारी, मांडवी और गणदेवी से भी दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कुल 15 गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। करीबन 11 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद कुलिंग प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं, मिल में बने ऑफिस में फर्नीचर का काम कर रहे तीन युवक लापता होने की जानकारी मिलने पर दमकल जवानों ने खोजबीन शुरू की तो तीनों के जले हुए शव ऑफिस से बरामद हुए। मृतकों का नाम जगदीश कानाराम सुथार (20), प्रवीण कानाराम सुथार (17) और कनैया सुथार (25) था। तीनों मूलतः राजस्थान के जोधपुर के निवासी थे और मिल के ऑफिस में फर्नीचर का काम कर रहे थें। बुधवार रात काम खतम करने के बाद तीनों वहीं पर सो गए और तड़के लगी भीषण आग में तीनों की जलकर मौत हो गई।