
File Image
सूरत. पूणागाम क्षेत्र में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पूणागाम क्षेत्र निवासी और अठवालाइंस स्थित कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने वराछा मातावाड़ी स्थित विधाता अपार्टमेंट निवासी हेमांग सुधीर कातरिया, पार्थ भवान हदिया, भार्गव कलसरिया, मयूर वानिया समेत पांच जनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा का आरोप है कि हेमांग ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया। उसके बाद हेमांग ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी है। छात्रा भी पुलिस भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उनके बीच दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद हेमांग ने छात्रा के समक्ष प्रेम का प्रस्ताव रखा, जिसे छात्रा ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी रही। एक दिन हेमांग ने छात्रा को वीडियो कॉल किया और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर छात्रा से कपड़े उतारने के लिए कहा। डर के मारे छात्रा ने कपड़े उतार दिए और हेमांग ने उसका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पार्थ भवान हदिया, भार्गव कलसरिया, मयूर वानिया ने भी स्क्रीन रेकॉर्डर के जरिए वीडियो रेकॉर्ड कर वायरल कर दिया। जब छात्रा को पता चला तो उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
Published on:
09 Jan 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
