
Surat/ गोलवाड़ में तीन मंजिला मकान में भीषण आग, जनहानि टली
सूरत. शहर के नवापुरा-गोलवाड़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय दूसरी मंजिल पर तीन महिलाएं मौजूद थी, जो समय रहते बाहर निकल आने से सभी ने राहत की सांस ली। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के मुताबिक गोलवाड में तीन मंजिला पुराना मकान स्थित है। जिसके भूतल और तीसरी मंजिल पर कोई नहीं रहता, जबकि दूसरी मंजिल पर एक परिवार रहता है। मंगलवार सुबह तीसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी। मकान लकडि़यों से बना होने के कारण आग फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान दूसरी मंजिल पर तीन महिलाएं मौजूद थी। हालांकि तीनों महिलाएं सुरक्षित बाहर निकल आई। तीसरी मंजिल पर लगी आग भूतल तक पहुंच गई। भीषण आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी और भय का माहौल हो गया। मौके पर पहुंचे दकमलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण घर का सामान जल गया।
Published on:
28 Feb 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
