
मिलेनियम मार्केट में एक व्यापारी के यहां छापा मारा
सूरत
सेन्ट्रल जीएसटी विभाग ने जीएसटी चोरी करने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की शुरूआत की है। पिछले सप्ताह विभाग ने रिंगरोड पर मिलेनियम मार्केट में एक व्यापारी के यहां छापा मारा था। विभाग को आशंका है कि कुछ कपड़ा व्यापारी साड़ी की आड़ में लहंगा चुनरी बेचकर टैक्सचोरी कर रहे हैं।
जीएसटी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक हजार रुपए से अधिक के लहंगा चुनरी पर 12 प्रतिशत जीएसटी है और एक हजार से कम के लहंगा चुनरी पर पांच प्रतिशत जीएसटी है, लेकिन कई व्यापारी लहंगा चुनरी की कीमत कम बताकर या तो लहंगा चुनरी को साड़ी बताकर सिर्फ पांच प्रतिशत ड्यूटी चुकाते हैं। इस सिलसिले में जीएसटी विभाग को जानकारी मिलने पर विभाग ने जांच शुरू की है। पिछले सप्ताह विभाग ने मिलेनियम मार्केट में एक व्यापारी के यहां जांच कर बड़े पैमाने पर स्टोक जब्त किया। जीएसटी विभाग को यहां पर टैक्स चोरी की आशंका लग रही है। फिलहाल विभाग ने एसेसमेन्ट शुरू किया है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने के बाद कई बार एक हजार रुपए से अधिक के लहंगा चुनरी पर 12 प्रतिशत और एक हजार रुपए से कम के लहंगा चुनरी पर पांच प्रतिशत जीएसटी होने की स्पष्टता की जा चुकी है। इसके बाद भी व्यापारी असमंजस में या जान-बूझकर गलती कर रहे हैं।
Published on:
14 Feb 2019 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
