
Surat/ दरवाजा बंद महिला ने हाथोें की नसें काट घर में आग लगाई
सूरत. पांडेसरा के वड़ोद गांव में मंगलवार शाम एक मकान में आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर तो काबू पाया, लेकिन अंदर का नाजार देख चौंक उठे। मकान में एक महिला खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। दमकलकर्मियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया है। दमकल अधिकारी के मुताबिक महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से खुद को घर में बंद कर लिया और आग लगा दी थी।
दमकल विभाग के मुताबिक घटना वड़ोद गांव स्थित शिवशक्ति सोसायटी में हुई। शाम के समय प्लॉट संख्या 81-82 से धुंआ और आग की लपटे निकलते देख भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दमकलकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया और आग पर काबू पाया। मकान में गद्दे और तकिया जल रहे थे। मकान में रहनेवाली 25 वर्षीय रागिणी नाम की महिला बेहोश पड़ी हुई थी। उसने अपने दोनों हाथों की नसें काट ली थी और खून बह रहा था। दमकलकर्मियों ने 1ॅ08 एम्बुलेंस के जरिए उसे अस्पताल भेज दिया। महिला ने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।
Published on:
04 Jul 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
