8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

AAKHATIJ SURAT NEWS: अक्षय तृतीया पर शुभ प्रसंगों की रही भरमार

-शहर में वैवाहिक समेत अन्य कई मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन

2 min read
Google source verification
wedding2.jpg

सूरत. वैशाख शुक्ल तृतीया के अवसर पर मंगलवार को आखातीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रमों के अलावा शुभ कार्यों के कई आयोजन शहर समेत आसपास के गांव-कस्बों में किए गए। इनमें गृहप्रवेश, मुंडन, यज्ञोपवीत, यज्ञ-हवन, कथा आदि के अलावा आभुषणों की खरीदारी भी शामिल रही।
ज्योतिष मत के मुताबिक अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन मंगलवार को मुहूर्त के अनुसार किए गए। इसमें लोगों ने गृहप्रवेश, यज्ञोपवीत, मुंडन, व्यापार प्रारम्भ समेत अन्य कई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं, अक्षय तृतीया के श्रेष्ठ सावे पर वैवाहिक आयोजन भी बड़ी संख्या में किए गए। शहर में बिंदोळी, निकासी के कार्यक्रमों में बैंड-बाजे की धुन पर झूमते बाराती दिखाई दिए। वहीं, पुण्य प्राप्ति की धार्मिक परम्परा का निर्वाह भी मंगलवार को शहर में किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आसपास स्थित गौशाला, मंदिर आदि में पहुंचकर दान-धर्म किया। इसके अलावा अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम में भी लोगों की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

-मंदिर व घरों में रखे अक्षय कलश

अक्षय तृतीया के मौके पर मंगलवार को कई श्रद्धालु महिलाओं ने आसपास स्थित मंदिर व घर के अलावा अन्य कई स्थलों पर अक्षय पात्र के रूप में जल से भरे कलश रखे। ऋतु परिवर्तन की शुरुआत होने पर सूरत समेत दक्षिण गुजरात के किसान खेतों में नई फसल की तैयारी में मंगलवार से सक्रिय हो गए। इसके अलावा तापी नदी किनारे समेत मंदिरों के पास दान-पुण्य के आयोजन भी इस मौके पर किए गए।

-वाहन और आभुषणों की भी खरीदारी

अबूझ सावे आखा तीज के अवसर पर मंगलवार को लोगों ने नए वाहन, आभुषण समेत अन्य कई आवश्यक सामग्री की खरीदारी भी की है। अक्षय तृतीया के मौके शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित बाजार व ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में आभुषणों की खरीदारी के लिए लोग पहुंचे। वहीं, पहले से बुक वाहनों की डिलीवरी लेने भी लोग कार-बाइक शोरुम पर पहुंचे। वाहनों की पूजा के लिए मंदिरों के बाहर भी लोग दिखाई दिए।

-वर्षीतप का किया पारणा

जैन धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है और भगवान आदिनाथ व उनके पौत्र राजा श्रेयांसकुमार से जुड़े 108 ईक्षुरस कलश से भगवान के पारणे की परम्परा का निर्वाह मंगलवार को स्थानकवासी, तेरापंथी व श्वेताम्बर मूर्तिपूजक खरतरगच्छ संघ में शहर में कई स्थानों पर वर्षीतप के पारणे कराए गए। बुधवार को श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ में वर्षीतप के पारणे कराए जाएंगे।