
Gujarat Election/ आप ने अल्पेश कथीरिया को वराछा और धार्मिक को ओलपाड सीट से उतारा चुनावी मैदान में
सूरत. गुजरात विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में सबसे आगे रही आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की। पार्टी ने सूरत की वराछा और ओलपाड सीट समेत राज्य की 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम घोषित किया। पार्टी ने वराछा से अल्पेश कथीरिया और ओलपाड धार्मिक मालविया को टिकट दिया है।
आरक्षण की मांग के साथ वर्ष 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया आंदोलन के बड़े चेहरे रहे थे। आंदोलन के दौरान अल्पेश के खिलाफ 22 प्राथमिकियां दर्ज हुई थी और 14 महीने जेल भी रहा था। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दोनों को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती थी। हालांकि हाल ही में दोनों ने आप का झाडू़ थामा। सोमवार को आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने प्रत्याशियों की सूची जारी की और अल्पेश कथीरिया को वराछा तथा धार्मिक मालविया को ओलपाड विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की।
दोनों ही विधानसभा में पाटीदार मतदाता अधिक
आप ने अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया को जीन विधानसभा सीटों से चुनावी मैदान में उतारा है ये दोनों ही सीटों पर पाटीदार मतदाता अहम है। वराछा पाटीदार आरक्षण आंदोलन का एपिक सेंटर भी रहा था। पिछले बार यहां से भाजपा के कुमार कानाणी ने जीत दर्ज की थी। वहीं, ओलपाड विधानसभा सीट का कुछ हिस्सा ओलपाड तहसील का ग्रामीण क्षेत्र है, लेकिन गांवों के मुकाबले इस विधानसभा सीट में जो शहर का क्षेत्र है उसमें पाटीदारों की संख्या बड़ी है।
Published on:
08 Nov 2022 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
