
अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप
सूरत. सूरत मार्बल्स एंड ग्रेनाइट ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने जीएसटी विभाग के अफसरों पर मार्बल्स व्यापारियों को जांच के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एसजीएसटी के ज्वॉइंट कमिश्नर के.एम. पटेल को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि जीएसटी के अधिकारी जांच के लिए कोई गाड़ी रोकते हैं और ड्राइवर या मालिक की बात सुने बिना गाड़ी डिटेन कर लेते हैं। उसमें लोड मार्बल्स आदि की कीमत कम होने के बावजूद उसे अच्छी गुणवत्ता का मानते हुए पांच गुना तक कीमत तय कर बड़ी पेनल्टी लगाते हैं। यदि अधिकारियों को समझाने का प्रयास किया जाए तो वह धमकाने लगते हैं। इससे मार्बल्स व्यापारी परेशान हैं। ज्ञापन में कहा गया कि यदि इनवॉइस में दी गई जानकारी ट्रक में लोड माल के हिसाब से गलत है तो पेनल्टी लगाई जा सकती है, लेकिन व्यापारियों को बिना वजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
लगातार रिमझिम से मौसम हुआ सुहाना
-सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 39 मिमी बारिश, पारा लुढ़का, निचले इलाकों में पानी भरा
सूरत. शहर में फिर लगातार बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार शाम से बुधवार रात तक लगातार रिमझिम से शहर का मौसम सुहाना हो गया। 24 घंटे में सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 39 मिमी बारिश हुई। बारिश से गर्मी और उमस का असर घट गया, लेकिन कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई।
शहर में मंगलवार से रिमझिम हो रही है। कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। मंगलवार शाम 6 बजे से बुधवार शाम 6 बजे तक सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 39 मिमी के अलावा वराछा में 23, रांदेर में 31, कतारगाम में 24, उधना में 35, लिम्बायत में 27 और अठवा में 30 मिमी बारिश हुई। बुधवार शाम शहर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम 25.4 डिग्री रहा। हवा में नमी 90 प्रतिशत और गति 9 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। मंगलवार को तापमान क्रमश: २९.६ डिग्री और 26.6 डिग्री था।
Published on:
11 Jul 2018 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
