16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACPC : डिग्री-डिप्लोमा फार्मेसी सीटों पर दिया प्रवेश

सूरत. राज्य की डिग्री-डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने की चॉइस के आधार पर ACPC प्रवेश दे दिए गए हैं। विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हैं। इसके बाद रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी। इसके आधार पर प्रवेश का दूसरा राउंड होगा। प्रवेश के पहले राउंड में 5,720 सीटों पर विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACPC : डिग्री-डिप्लोमा फार्मेसी सीटों पर दिया प्रवेश

ACPC : डिग्री-डिप्लोमा फार्मेसी सीटों पर दिया प्रवेश

एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (एसीपीसी) ACPC ने प्रदेश की 6,015 डिग्री-डिप्लोमा फार्मेसी सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी। प्रवेश के लिए कुल 18,441 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, इनमें से 13,889 को मेरिट में स्थान दिया गया था। इन सभी को च्वॉइस फिलिंग का निर्देश दिया गया था, 10,163 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए कॉलेजों का चयन किया था। इसके आधार पर गुरुवार को प्रवेश समिति ने विद्यार्थियों को प्रवेश दिया।
डिग्री के 3 सरकारी कॉलेजों की 242, अनुदानित की 175 और 88 स्वनिर्भर कॉलेजों की 4,317 सीटों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। प्रदेश में कुल 94 डिग्री कॉलेजों में 4,735 सीटें हैं। प्रवेश समिति ने डिग्री की 4,728 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दे दिया है। इसी तरह डिप्लोमा की 27 सरकारी कॉलेजों में 1280, 7 अनुदानित कॉलेजों में 550 और 19 स्वनिर्भर कॉलेजों में 664 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की गई है। डिग्री-डिप्लोमा को मिलाकर कुल 121 कॉलेजों की 6,015 सीटों में से मेरिट के आधार पर 5,720 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है।

- कॉलेजों की मान्यता बाकी, फिर भी शुरू कर दी प्रक्रिया :
12वीं विज्ञान वर्ग के बाद नीट बिना पैरामेडिकल कोर्स paramedical course में ACPC ने प्रवेश के लिए बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 100 से अधिक कॉलेजों को अभी मान्यता मिलनी बाकी है। शिक्षा सत्र 2022 की प्रवेश प्रक्रिया में फरवरी 2023 तक कॉलेजों को मंजूरी देने की कार्रवाई चलती रही थी। इस चक्कर में हजारों सीटें रिक्त रह गई थी।