16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACPC : सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश देर से करने की उठी मांग

सूरत. 10वीं के बाद सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए इन दिनों एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल (एसीपीसी) ACPC ने प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की है। कई कॉलेज के संचालकों ने प्रवेश समिति को प्रवेश देर से करने आग्रह किया है। जिससे आईटीआई के विद्यार्थी प्रवेश से वंचित ना रह जाए।एसीपीसी ने सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। 10वीं के बाद जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स किया हो, उन्हें इनमें प्रवेश दिया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACPC : सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश देर से करने की उठी मांग

ACPC : सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश देर से करने की उठी मांग

ACPC डिप्लोमा कॉलेज के संचालकों का कहना है कि आईटीआई का परिणाम देरी से आता है। जब तक परिणाम आता है, प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इस वजह से हजारों आईटीआई वाले विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। दूसरी ओर सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा कोर्स की हजारों सीटें विद्यार्थियों के होने के बावजूद रिक्त पड़ी रहती हैं। इसलिए संचालकों ने प्रवेश समिति से निवेदन किया है कि सर्टिफिकेट टू डिप्लोमा कोर्स की देर से प्रवेश दिया जाए।

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) GSEB 10वीं की परीक्षा का परिणाम उम्मीद से कम आने पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों diploma engineering colleges के लिए मुसीबत बन गया है। ए1 से लेकर बी2 ग्रेड विद्यार्थियों की संख्या में बड़ी कमी आई है। ACPC परिणाम कम होने के चलते प्रवेश प्रक्रिया से पहले प्रदेश की कुल 68,500 सीटों में 30,000 सीटों के रिक्त रह जाने का खतरा बढ़ गया है। सीटें रिक्त ना रह जाएं इसलिए प्रवेश समिति सी1, सी2 और डी ग्रेड विद्यार्थियों को टारगेट करने के चक्कर में है। डिप्लोमा में अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लें इसलिए प्रवेश समिति ने मार्गदर्शन शिविर शुरू कर दिया है। गुजरात बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया। परीक्षा के लिए प्रदेश के कुल 7,41,411 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था, इनमें से 7,34,898 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 4,74,893 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल रहे। परीक्षा का कुल परिणाम 64.62 प्रतिशत आया है। 2,60,005 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए। परीक्षा का परिणाम उम्मीद से कम आने पर diploma engineering colleges डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक परेशान होने लगे हैं। ACPC क्योंकि इस बार रैंक वाले विद्यार्थियों की संख्या में बड़ी कमी आई है। इसका सीधा असर डिप्लोमा के प्रवेश पर होने वाला है।