1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACPC : इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया का आज से आगाज

सूरत.- पिछले साल 68 हजार में से 30 हजार सीटों पर हुआ था प्रवेश, 38,750 सीटें रह गई थी रिक्त- 2 से 22 मई तक एसपीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगा पंजीकरण- इस बार भी संचालकों को सीटें रिक्त रह जाने का सता रहा है डर

2 min read
Google source verification
ACPC : इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया का आज से आगाज

ACPC : इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया का आज से आगाज

12वीं साइंस के बाद ADMISSION 2023 डिग्री इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए मंगलवार से पंजीकरण प्रक्रिया का आगाज हो जाएगा। ACPC 22 मई तक विद्यार्थी प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे। 135 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 68,800 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया होगी। पिछले साल 30,050 हजार सीटों पर ही प्रवेश हुआ था। इसलिए इस बार भी संचालकों को अभी से ही हजारों सीटें रिक्त रह जाने का डर सता रहा है। समय पर प्रवेश प्रक्रिया चलती रही तो 1जून को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के साथ 1 से 5जून के बीच प्रवेश का पहला मॉक राउंड आयोजित किया जाएगा।
गुजरात बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के साथ गुजकेट परीक्षा का परिणाम अब कभी भी जारी हो सकता है। इसलिए Admission Committee for Professional Courses एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (एसीपीसी) ACPC ने डिग्री इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया 2मई मंगलवार से शुरू कर देने की घोषणा कर दी है। हाल प्रवेश प्रक्रिया में 3 अनुदानित और 16 सरकारी कॉलेजों को मिलाकर 11,411 सीटें, एक ऑटोनोमस कॉलेज की 272 सीटें और 116 स्वनिर्भर कॉलेजों की 57,727 सीटों को मिलाकर 68,800 सीटों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

इस साल नई मंजूर हुई ग्रेजुएट स्कूल ऑफ ईजनेरी और एशिया स्कूल ऑफ इजनेरी कॉलेज को भी प्रवेश प्रक्रिया में स्थान दिया गया है। पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को फिलहाल अंकतालिका जमा करने की आवश्यकता नहीं है। सीबीएसई और अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जगह बोनाफाइड सर्टिफिकेट से पंजीकरण करा सकेंगे। 12वीं की पूरक परीक्षा पास की हो तो सभी अंकतालिकाएं जमा करनी होगी। जिन विद्यार्थियों ने गुजकेट 2023 या जेईई 2023 परीक्षा दी हो वह प्रथम राउंड के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे। ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकारी और अनुदानित में 95 व स्वनिर्भर में 50 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी। जेईई व 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकारी और अनुदानित कॉलेजों में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई है।
- 6 मई से दिया जाएगा मार्गदर्शन :
ACPC ऑनलाइन पंजीकरण करने में कई विद्यार्थियों को परेशानी होती है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एक गलती के चलते विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं। मनपसंद कॉलेज में प्रवेश से वंचित हो जाते हैं। इसलिए एसीपीसी की ओर से 6 मई से प्रदेश के 31 जिलों में मार्गदर्शन शिविर की शुरुआत की जाएगी। वेबसाइट पर कब कहां शिविर होगा उसकी जानकारी जारी की जाएगी।
- प्रवेश कार्यक्रम विस्तार से :
प्रक्रिया / तिथि
पंजीकरण / 2 से 22 मई
प्रोविजनल / मेरिट लिस्ट 1जून
मॉक राउंड / चॉइस फिलिंग 1 से 5जून
मॉक राउंड / परिणाम 9जून
फाइनल मेरिट / लिस्ट 9जून
प्रथम राउंड / 9 से 13जून
प्रथम राउंड प्रवेश / 16जून
शिक्षा सत्र शुरू / 20जून
प्रवेश रद्द / 20 से 26जून
रिक्त सीटों की सूची / 28जून
दूसरा राउंड / 10 से 16जुलाई
दूसरा राउंड प्रवेश / 19जुलाई
रिक्त सीटों की सूची / 28जुलाई
--