14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACPC : फार्मेसी की नौ हजार सीटों को भरना लोहे के चने चबाने समान

सूरत. एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (एसीपीसी) Admission Committee for Professional Courses ने प्रदेश के डिप्लोमा-डिग्री फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। प्रदेश में डिप्लोमा-डिग्री फार्मेसी की नौ हजार से अधिक सीटें हैं, फिर भी इन सीटों को भरना लोहे के चने चबाने समान साबित हो रहा है। इस बार गुजरात बोर्ड विज्ञान वर्ग का परिणाम पिछले साल के मुकाबले 6.44 प्रतिशत कम आया है। इसलिए संचालकों को सीटें रिक्त रह जाने का डर सता रहा है।

2 min read
Google source verification
ACPC : फार्मेसी की नौ हजार सीटों को भरना लोहे के चने चबाने समान

ACPC : फार्मेसी की नौ हजार सीटों को भरना लोहे के चने चबाने समान

प्रदेश के डिप्लोमा-डिग्री फार्मेसी कॉलेजों pharmacy COLLEGE में प्रवेश के लिए एसीपीसी ने मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया का आगाज कर दिया है। गुजरात बोर्ड के साथ सेंट्रल बोर्ड व अन्य बोर्ड के विद्यार्थी भी प्रमाणपत्रों के साथ 12 जून तक पंजीकरण कर सकेंगे। सेंट्रल बोर्ड व अन्य बोर्ड के विद्यार्थी हॉल टिकट के साथ प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे। ट्रांसफर और स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नहीं होने पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट या आधार कार्ड से फॉर्म भर सकेंगे। पूरक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को अंकतालिका जमा करनी पड़ेगी। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने 2023 गुजकेट, नीट और जेईई मेन दी हो वह भी प्रथम राउंड में प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- 6.87 प्रतिशत परिणाम घटा, चिंता बढ़ी :
पिछले साल नौ हजार सीटों को भरने के लिए चार से अधिक प्रवेश राउंड आयोजित करने पड़े थे। सीट नहीं भरने के लिए ऑफलाइन राउंड किया गया, फिर भी सीटें खाली रह गईं तो विशेष राउंड आयोजित किया गया था। फिर भी 1500 सीटें खाली रह गईं। पिछले साल के मुकाबले इस साल 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 6.44 प्रतिशत कम आया है। बी ग्रुप वाले विद्यार्थी मेडिकल, फार्मेसी और पैरा मेडिकल में प्रवेश की रुचि रखते हैं। पिछले साल बी ग्रुप का परिणाम 68.58 प्रतिशत था, जो इस साल 6.87 प्रतिशत घटकर 61.71 प्रतिशत आया है। बी ग्रुप के कुल 69,661 विद्यार्थियों में से 42,986 विद्यार्थी पास हुए हैं।

- प्रदेश की कॉलेज और सीटें :
प्रदेश में सरकारी डिग्री फार्मेसी तीन, अनुदानित तीन, स्वनिर्भर 88 कॉलेजों के साथ सरकारी डिप्लोमा फार्मेसी एक, अनुदानित सात, स्वनिर्भर 18 कॉलेजों को मिलाकर कुल 106 कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। डिग्री फार्मेसी की कुल 7,310 और डिप्लोमा फार्मेसी की 1,640 सीटें हैं। पिछले साल 7,310 में से 6,353 और 1,640 में से 975 सीटें भर पाई थीं। दोनों कोर्स को मिलाकर 1,500 से अधिक सीटें रिक्त रह गई थीं।
- देर की तो होगी दिक्कत :
संचालकों को सीटें खाली रह जाने की चिंता सता रही है। संचालकों का कहना है कि इनमें से कई विद्यार्थी मेडिकल, कई पेरा-मेडिकल तो कई अन्य कोर्स में प्रवेश लेंगे, तो कई विदेश चले जाएंगे। देर तक प्रवेश प्रक्रिया चली तो पिछले साल की तरह इस साल भी सीटें खाली ही रह जाएंगी।
- कार्यक्रम तिथि :

पंजीकरण 9 मई से 5 जून

प्रोविजनल मेरिट 12 जून

मॉक राउंड व चॉइस फिलिंग 12 से 18 जून

मॉक राउंड परिणाम 20 जून

फाइनल मेरिट 20 जून

प्रथम राउंड प्रवेश 20 से 26 जून

प्रथम राउंड एनरोलमेंट 29 जून

शिक्षा सत्र 4 जुलाई

फी जमा 29 से 6 जुलाई

रिक्त सीटों की सूची 8 जुलाई

प्रवेश रद्द 30 जून से 6 जुलाई
विद्यार्थी 5 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण, 12 जून को