16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACPC : कोर्स की मांग बढ़ी तो खोल दिए नए कॉलेज, अब पड़ रहे विद्यार्थियों के लाले

सूरत. कोरोना के बाद देश व दुनिया में मेडिकल के साथ पैरा मेडिकल कर्मचारियों की मांग बढ़ गई। इसे देखते हुए मेडिकल और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वालों की संख्या भी बढ़ी। इस कारण गुजरात में कई नए पैरा मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए, लेकिन अब हाल यह हो गया है कि इन पैरा मेडिकल कॉलेजों को विद्यार्थियों के लाले पड़ गए हैं। पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम के पहले ही प्रवेश राउंड में 11,621 सीटें खाली पड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACPC : कोर्स की मांग बढ़ी तो खोल दिए नए कॉलेज, अब पड़ रहे विद्यार्थियों के लाले

ACPC : कोर्स की मांग बढ़ी तो खोल दिए नए कॉलेज, अब पड़ रहे विद्यार्थियों के लाले

एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल मेडिकल एजुकेशन कोर्सेस (एसीपीएमईसी) ने गुजरात के मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश का पहला राउंड पूरा होने के बाद पैरामेडिकल के 10 पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। एसीपीएमईसी ने बीएससी नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ओप्ट्रोमेट्री, ऑक्युपेशनल थेरेपी, ओर्थोटिक्स, प्रोस्थेटिक्स, ओडियोलॉजी और नेचुरोपेथी की कुल 29,666 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का आरंभ किया। प्रवेश के पहले राउंड के आंकड़ों ने कॉलेज संचालकों को चिंता में डाल दिया है। 29 हजार सीटों के सामने 18,243 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है यानि कि विद्यार्थी नहीं होने के कारण सीधे 11,621 सीटें खाली रह गई है। इससे साफ स्पष्ट हो गया है कि इंजीनियरिंग, एमबीए-एमसीए, आर्किटेक्चर की तरह पैरा मेडिकल में भी सीटें खाली रहने वाली है।

- नहीं ले रहे हैं विद्यार्थी रुचि :
विद्यार्थियों के नहीं होने पर अब यह 11 हजार सीटें भरना काफी कठिन हो गया है। ऊपर से जिन्हें प्रवेश दिया गया है। इन 18 हजार 200 विद्यार्थियों में से हजारों विद्यार्थी शायद फीस ना भरे और मिला प्रवेश रद्द करवा दे, जिससे रिक्त सीटों की संख्या बढ़ सकती है। कोरोना बाद बीएससी नर्सिंग के साथ कई पैरा मेडिकल कोर्स की मांग बढ़ गई थी, लेकिन इन्हीं कोर्स में सबसे अधिक सीटें खाली पड़ी है। एएनएम में सबसे अधिक 4,293, जीएनएम में 2,355, बीएससी नर्सिंग में 2,852 और फिजियोथेरेपी में 1,958 सीटें बिना विद्यार्थियों के खाली पड़ी है।
पैरा मेडिकल के पहले ही प्रवेशराउंड में 11,621 सीटें खाली, एएनएम में 4,293, जीएनएम में 2,355, बीएससी नर्सिंग में 2,852,