
ACPC : दक्षिण गुजरात के विद्यार्थियों की इंजीनियरिंग में रुचि हो रही कम!
ACPC दक्षिण गुजरात में इंजीनियरिंग की 24 कॉलेजों में कुल 9,898 सीटें हैं। मॉक राउंड में ही 5,659 सीटें रिक्त दिखाई दे रही हैं। इसमें भी सूरत, भरूच और वलसाड की तीन सरकारी कॉलेजों में 608 सीटों पर किसी भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया है। सूरत की गांधी कॉलेज में 129, भरुच में 267 और वलसाड में 212 सीटों पर किसी विद्यार्थी ने रुचि नहीं दिखाई है। वेसू के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 1,320 सीटों पर कोई प्रवेश नहीं, दक्षिण गुजरात की 13 कॉलेजों की 9,898 सीटों में से 5,659 सीटें रिक्त। सूरत, भरुच और वलसाड़ की सरकारी कॉलेजों में 608 सीटें खाली।
- असफल रही तरकीब :
ACPC सीटों के रिक्त रह जाने के चलते स्वनिर्भर संचालक परेशान होने लगे हैं। सीटों को भरने के लिए लगभग सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और प्राध्यापकों पहले से ही काम पर लगे हैं। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विद्यार्थियों को लुभाने के लिए काउंसलिंग शुरू की गई थी। प्रवेश लेकर क्या लाभ होगा, कम प्रतिशत पर भी प्रवेश मिल सकता है, जैसी लालच देकर विद्यार्थियों का जुटाने का प्रयास हो रहा है। इसके बावजूद आंकड़ों को देख लग रहा है कि स्वनिर्भर संचालकों की यह तरकीब सीटें भरने में खास काम नहीं आ रही है।
- स्वनिर्भर कॉलेजों के भी बुरे हाल :
वेसू की भगवान अरिहंत में 501, वेसू की भगवान महावीर में 703, वेसू की महावीर स्वामी 116, अठवा लाइंस की स्केट में 142, सी.के. पीठावाला में 139, पी.पी.सवाणी में 139, पेसिफिक में 239, बारडोली की सी.जी.पटेल में 424,तरसाड़ी में 111, एफईटीआर में 134, नवसारी की प्राइम में 232, जीआईडीसी में 113, महात्मा गांधी में 91, एस.एस.अग्रवाल में 107, वलसाड की लक्ष्मी में 354, कीम की विद्यादीप में 789, धनवंतरी में 102, और भरूच की सद विद्या मंदिर में 168 सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं मांगा गया हैं। कम्प्यूटर कोर्स की बढ़ी मांग कोरोना के बाद कम्प्यूटर कोर्स की मांग बढ़ी है, जो इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया में दिखाई दे रहा है। कम्प्यूटर की ब्रांचों में पहले सीटें भर गई है। इसके अलावा की सभी ब्रांचों में सीटें रिक्त पड़ी हैं। एक समय था सबसे पहले सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच की सीटें भरती थीं, लेकिन आज इन ब्रांचों में भी सीटें खाली हैं।
Published on:
13 Jul 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
