15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ADMISSION 2018 : युवाओं की इंजीनियर बनने में रूचि घटी

- दक्षिण गुजरात में इंजीनियङ्क्षरग की पांच हजार सीटें खालीं-प्रवेश के तीन राउंड के बाद भी राज्य में 27 हजार से ज्यादा सीटें नहीं भरीं

2 min read
Google source verification
patrika

ADMISSION 2018 : युवाओं की इंजीनियर बनने में रूचि घटी

सूरत.

सूरत समेत दक्षिण गुजरात के इंजीनियिंरग संस्थानों में 5 हजार से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। इंजीनियिंरग की सभी ब्रांच में प्रवेश लेने वालों का टोटा है, जिससे इन सीटों को भर पाना मुश्किल हो गया है। कई संस्थानों में तो एक ही ब्रांच में 100 से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं।
राज्य के इंजीनियिंरग संस्थानों में प्रवेश देने का जिम्मा एसीपीसी के पास है। एसीपीसी ने प्रवेश के लिए तीन राउंड का आयोजन किया, लेकिन सभी सीटें नहीं भर पाईं। राज्यभर में 27 हजार से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। इनमें दक्षिण गुजरात के इंजीनियङ्क्षरग संस्थानों की 5 हजार से अधिक सीटें शामिल हैं। सूरत, नवसारी, भरुच, वलसाड, बारडोली सभी क्षेत्रों के इंजीनियङ्क्षरग संस्थानों में सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने का जिम्मा अब एसीपीसी ने संस्थानों को ही सौंप दिया है। एक समय था, जब निजी संस्थान डोनेशन लेकर इंजीनियिंरग में प्रवेश देते थे, लेकिन अब सीटें खाली पड़ी हैं और दावेदार नजर नहीं आ रहे हैं। दक्षिण गुजरात के कई संस्थानों में 500 तो कई में 600 से अधिक सीट रिक्त हैं।

टैक्सटाइल इंजीनियङ्क्षरग में भी रुचि नहीं
सूरत टैक्सटाइल सिटी के तौर पर दुनियाभर में मशहूर है। यहां 160 से अधिक टैक्सटाइल मार्केट और 70 हजार से अधिक दुकाने हैं। सूरत समेत दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में टैक्सटाइल से जुड़े उद्योग हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दक्षिण गुजरात के कई संस्थानों में टैक्सटाइल इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। टैक्सटाइल इंजीनियिंरग की ब्रांच भी हैं। इनकी सीटें भी खाली पड़ी हैं।

कहां कितनी सीटें खाली

भगवान अरिहंत इंस्टीट्यूट, सूरत 262
भगवान महावीर कॉलेज, सूरत 699
सी.के.पीठावाला कॉलेज, सूरत 169
सी.जी.पटेल इंस्टीट्यूट, बारडोली 410
एफइटीआर, बारडोली 064
जीआइडीसी कॉलेज, नवसारी 273
लक्ष्मी इंस्टीट्यूट, वलसाड 367
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट, नवसारी 558
महावीर स्वामी कॉलेज, सूरत 416
पी.पी.सवाणी, कोसंबा 112
पेसिफिक स्कूल, सूरत 228
प्राइम इंस्टीट्यूट, नवसारी 212
एसएस अग्रवाल, नवसारी 191
एसवी पटेल, वलसाड 118
स्केट, सूरत 054
सद्विद्यालय मंडल, भरुच 298
एसएन पटेल, उमराख 205
स्वामी आत्मानंद, सूरत 115
एसआर रोटरी, भरुच 112
सिगमा, भरुच 225
विद्यादीप, कीम 284
कुल 5,327