29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के बाद 50 से 100 रुपए तक बढ़ेंगे कपड़े के दाम !

- कपड़ा व्यापारियों के संगठन एसजीटीटीए ने अधिकांश व्यापारियों की मांग पर निर्णय, सभी से सहयोग की अपील

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT KAPDA MANDI: मार्केट परिसर में पार्सलों का जमा ढेर

SURAT KAPDA MANDI: जाने वाले वाहन 400 और वापसी में 280,SURAT KAPDA MANDI: मार्केट परिसर में पार्सलों का जमा ढेर,SURAT KAPDA MANDI: जाने वाले वाहन 400 और वापसी में 280

सूरत. कपड़ा व्यापार के हित में उठाए गए कठिन कदमों की दूसरी कड़ी में साउथ गुजरात टेक्स्टाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) ने दीपावली के बाद उत्पादों के दामों में 50 से 100 रुपए की वृद्धी करने का निर्णय किया है।

बता दें कि संस्था के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग और सूरत कपड़ा बाजार के अधिकांश व्यापारियों ने ग्रे, वीवर्स, मिलों के प्रोसेस चार्ज और पैकिंग मैटेरियल में हुई मूल्यवृद्धि के बाद तैयार कपड़े का मूल्य बढ़ाने के लिए एसजीटीटीए के पदाधिकारियों से उचित मार्गदर्शन और ठोस कदम उठाने की मांग की गई थी।

संस्था द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि कपड़ा उत्पादन के सभी सेक्टर द्वारा की गई चौतरफा दाम वृद्धि से ट्रेडर्स के लिए अपना कारोबार बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में टेक्सटाइल क्षेत्र को तर्कसंगत और सर्व स्वीकार्य मार्गदर्शन की आवश्यकता थी।

व्यापार को संकट से उबारने के लिए अंतत: बिना समय गंवाए एसजीटीटीए के पदाधिकारियों ने कठिन मार्ग को अपनाते हुए व्यापारियों की जरूरत और मांग के अनुरूप प्रोडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से बढोत्तरी करने का निर्णय किया है।

सभी व्यापारियों से निर्णय पर अमल में सहयोग की अपील की है। अक्टूबर माह में प्रोसेस चार्ज में 2 से 3 रुपए, यार्न के रेट में 2 से 6 रुपए, पैकिंग मटेरियल में 10 से 15 फीसदी की मूल्यवृद्धि के बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं है।

यही नहीं जरी, स्टोन, धागा और विस्कोस के भाव में तेजी भी आसमान छू रहे है। वैल्यू एडीशन के रेट भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन परिस्थितियों में तैयार माल की मूल्यवृद्धि के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।
----------------

Story Loader