
जीएसटीके छापे के बाद अब आयकर विभाग करेगा कार्रवाई
सूरत
जीएसटी विभाग ने बीते दिनों जिन स्थानों पर कार्रवाई कर करोड़ो रूपए की टैक्सचोरी पकड़ी थी, अब उन स्थानों पर आयकर विभाग भी कार्रवाई करे ऐसी संभावना है। आयकर विभाग ने इन तमाम मामलों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजंस, सेन्ट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स और स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेन्ट ने बीते दिनों सूरत समेत दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर कार्रवाई कर सैकड़ो करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी और बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाला मामले का खुलासा किया। इन तमाम मामलों में अब तक 15 से अधिक लोगों को पकड़ा भी जा चुका है। जीएसटी चोरी के मामलों में आयकर चोरी होने की भी पूरी संभावना रहती है। जीएसटी चोरी के तमाम मामलों में आयकर विभाग को करोड़ो रुपए की टैक्स वसूली हो सकती है। इसे देखते हुए आयकर विभाग ने भी तमाम डिपार्टमेंन्ट से टैक्सचोरी की जानकारी एकत्रित करना शुरू किया है। संभवत: जल्दी ही आयकर विभाग इन्हें नोटिस देकर या सर्वे कर टैक्स रिकवरी की कार्रवाई करेगा।
Published on:
19 Feb 2020 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
