17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नेक्सस’ सॉफ्टवेयर से रिजर्वेशन टिकट बुक करने वाला एजेंट गिरफ्तार

- मुम्बई एंटी टाउट स्क्वॉयड ने सूरत के सचिन क्षेत्र में की छापे की कार्रवाई - स्क्वॉयड ने दुकान से 61,485 रुपए की 42 ई-टिकटें बरामद की

2 min read
Google source verification
‘नेक्सस’ सॉफ्टवेयर से रिजर्वेशन टिकट बुक करने वाला एजेंट गिरफ्तार

‘नेक्सस’ सॉफ्टवेयर से रिजर्वेशन टिकट बुक करने वाला एजेंट गिरफ्तार

पश्चिम रेलवे में सॉफ्टवेयर के जरिए रिजर्वेशन टिकट बुक करने वालों के खिलाफ एंटी टाउट स्क्वॉयड ने सोमवार को कार्रवाई की है। मुम्बई के अधिकारियों ने शहर के सचिन क्षेत्र से एक आइआरसीटीसी के एजेंट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से निजी आइडी पर बुक की गई कुल 61,485 रुपए के आरक्षित ई टिकट बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मुम्बई एंटी टाउट स्क्वॉयड के अधिकारी हरीश तिवारी को मुखबिरों से सूरत में सॉफ्टवेयर से टिकट बुकिंग करने वाले एजेंट की सूचना मिली थी। उन्होंने सोमवार को रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ सचिन सुडा सेक्टर सांईनाथ सोसायटी स्थित प्रिया फैशन पे वल्र्ड पर छापे की कार्रवाई की। रेलवे ने सचिन पुलिस थाने को भी छापे की जानकारी दी थी। जांच के दौरान दुकान मालिक नंद लाल पुत्र सुदिष्ट महतो (36) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से आइआरसीटीसी का लाइसेंस भी बरामद हुआ है। लेकिन वह अधिक मुनाफा कमाने के लालच में निजी आइडी से रिजर्वेशन टिकट बुक किया करता था। ओपनिंग और तत्काल की टिकटें कुछ मिनटों में ही बुक हो जाती है। इसके लिए नंद लाल ने अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा रखा था। वह अपने ग्राहकों से टिकट रिजर्वेशन के लिए अतिरिक्त 200 से 300 रुपए अधिक लेता था। एंटी टाउट स्क्वॉयड ने उसके दुकान से 42 ई टिकट जनरल आइडी से बुक की हुई बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक मोबाइल फोन, लेपटॉप, नकद 3000 और आइआरसीटीसी की लाइसेंस कॉपी बरामद की है। वहीं बरामद आरक्षित टिकट की कीमत 61,485 रुपए बताई गई है। एंटी टाउट स्क्वॉयड ने आरोपी नंदलाल को नवसारी रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा है। नवसारी रेलवे सुरक्षा बल ने नंदलाल के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

54 फेक आइडी की सूची बरामद

रेलवे ने बताया कि एजेंट नंदलाल के कंप्यूटर से ‘नेक्सस’ सॉफ्टवेयर बरामद हुआ है। इससे वह बुकिंग के दौरान फास्ट ई टिकट जनरेशन के लिए उपयोग करता था। साथ ही उसने फर्जी नामों से करीब 54 से अधिक आइडी बनाई थी, जिनका उपयोग वह बुकिंग के लिए करता था। स्क्वॉयड ने सॉफ्टवेयर के साथ-साथ निजी आइडी सूची भी बरामद की हैं।