
वराछा जोन दफ्तर में प्रदर्शन कर जताया विरोध
सूरत. बिल जमा कराने की अंतिम तारीख निकलने के बाद भी बिल नहीं मिलने और लेट फीस वसूलने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने बुधवार को वराछा जोन दफ्तर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल पहुंचाए बगैर मनपा प्रशासन उनसे दंड वसूल रहा है।
मनपा प्रशासन कर वसूली के लिए वेरा बिल जारी करता है। बिल जारी करने और बिल जमा करने की अंतिम तिथि के बीच लोगों को पर्याप्त समय दिया जाता है। वर्ष 2018-19 के लिए वराछा जोन के टांकली फलिया और खांडी मोहल्ला के वेरा बिल तो मनपा प्रशपासन ने जारी कर दिए, लेकिन यह बिल लोगों तक नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि 10 जुलाई को मनपा ने वेरा बिल जारी किए थे और टैक्स भरने की अंतिम तिथि 24 जुलाई दी थी। समय से वेरा बिल नहीं मिलने पर सोसायटी के कुछ लोगों ने वराछा जोन दफ्तर में संपर्क किया तो पता चला कि बिल भरने की अंतिम तारीख भी निकल चुकी है और अब लेट फीस के साथ बिल जमा किए जाएंगे।
इस मामले से गुस्साए स्थानीय निवासियों ने बुधवार को जोन दफ्तर जाकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब बिल उनके पास पहुंचा ही नहीं तो लेट फीस वसूलने का कोई औचित्य नहीं है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद विजय पानसेरिया भी लोगों के साथ मौजूद रहे और मनपा प्रशासन ने लेट फीस वसूले बगैर बिल जमा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि, यह मनपा की जिम्मेदारी है कि लोगों तक बिल समय से पहुंचें।
अतिक्रमण हटाया, लारियां और होर्डिंग्स जब्त
शहरभर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे मनपा के अभियान के तहत बुधवार को भी अधिकारियों ने कार्रवाई की। रांदेर जोन टीम ने अडजाण क्षेत्र में आनंदमहल रोड, डी मार्ट से रंगीला सर्कल की ओर जाते रास्ते, संस्कार भारती स्कूल के आसपास कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मनपा टीम ने लारियां, लोहे के स्टैंड्स, लकड़ी की मेजें, बोर्ड, बैनर समेत अतिक्रमण की वजह बन रहा अन्य सामान जब्त कर लिया। श्रीधर काम्प्लेक्स में मार्जिन की जगह पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण भी दूर किया। इसके अलावा प्राइम आर्केड के समीप ग्रीन पार्क सोसायटी में विजिटर्स पार्किंग की जगह फेब्रिकेशन कर चल रहे रेस्टोरेंट को ढहा दिया। यहां से मनपा ने पार्किंग की ४५० वर्गफीट जगह खाली कराई।

Published on:
29 Aug 2018 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
