
AGRAWAL SAMAJ: वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
सूरत. सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल विकास ट्रस्ट की 31वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार सुबह आयोजित की गई। भवन के वृंदावन हॉल में आयोजित साधारण सभा की शुरुआत में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए अग्रवाल समाज की सामाजिक एकता एवं भाईचारे की प्रशंसा की ओर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। इसके बाद ट्रस्ट के सचिव विनय अग्रवाल ने अग्रवाल विकास ट्रस्ट की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साधारण सभा में प्रस्तुत की। इस दौरान अग्रवाल ने कोरोना महामारी के दौरान ट्रस्ट की सेवा प्रवृत्ति समेत वर्तमान गतिविधियों व भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें सम्पूर्ण सुविधायुक्त महाराजा अग्रसेन होस्पीटल प्रकल्प भी शामिल रहा। सभा के अंत में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने आभार प्रकट किया। साधारण सभा के दौरान कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सहसचिव राजीव गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पोद्दार व ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षों सहित युवा एवं महिला सदस्य एवं अन्य अग्रणी व गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
साधारण सभा में दी पूरी रिपोर्ट
सूरत. घोडदौडऱोड़ स्थित अग्रवाल समाज भवन में रविवार को अग्रवाल समाज ट्रस्ट की 41ीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा पाठ किया गया और बाद में अध्यक्ष राजकुमार शाह ने अध्यक्षीय संबोधन किया। इसके बाद ट्रस्ट के मंत्री रामप्रसाद अग्रवाल ने वार्षिक साधारण सभा की गतिविधियों को पढ़कर सुनाया और सदन ने सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की। इसके बाद कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा और अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर की प्रगति रिपोर्ट सेंटर के चेयरमैन ने प्रस्तुत की। ट्रस्ट की साधारण सभा के दौरान पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
दी पूरे साल की जानकारी
सूरत. अग्रवाल समाज, अलथान की तीसरी वार्षिक साधारण सभा रविवार को अलथान-पांडेसरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। साधारण सभा के दौरान समाज के मंत्री व कोषाध्यक्ष ने सालभर की गतिविधियों व आय-व्यय की विस्तार से जानकारी दी। सभा के अंत में अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।
Published on:
29 Aug 2021 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
