
अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज स्पेशल वडोदरा ठहरेगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को स्टीम हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस ट्रेन का नियमित फेरा 5 नवंबर से शुरू हो रहा है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों के लिए स्टीम हेरिटेज स्पेशल ट्रेन एक अतिरिक्त आकर्षण होगी और अपने अनूठे हेरिटेज लुक के साथ यह ट्रेन यात्रियों को स्टीम इंजन लोकोमोटिव के पुराने युग में ले जाएगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 09409 अहमदाबाद-एकता नगर स्टीम हेरिटेज स्पेशल प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर वडोदरा सुबह 8.18 बजे और एकता नगर सुबह 9.50 बजे पहुंचेगी। 09410 एकता नगर-अहमदाबाद स्टीम हेरिटेज स्पेशल प्रत्येक रविवार को एकता नगर से रात 8.35 बजे रवाना होकर वडोदरा रात 10 बजे और अहमदाबाद देर रात 12.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में चार एसी विस्टाडोम कोच हैं जिनमें तीन वातानुकूलित एक्सक्लूटिव चेयर कार कोच और एक रेस्तरां डाइनिंग कार शामिल हैं। यह ट्रेन एक साप्ताहिक है। अहमदाबाद और एकता नगर दोनों स्टेशनों से केवल रविवार को चलेगी।
Published on:
05 Nov 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
