18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलगिरी सर्किल से हटे सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर

मनपा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए लिंबायत के नीलगिरी सर्किल पर अवैध तरीके से लगे राजनीतिक पार्टियों के सभी बैनर हटा दिए। क्षेत्र के एक अधिवक्ता ने

2 min read
Google source verification
All Political Parties Banner of the Nilgiris Circle

All Political Parties Banner of the Nilgiris Circle

सूरत।मनपा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए लिंबायत के नीलगिरी सर्किल पर अवैध तरीके से लगे राजनीतिक पार्टियों के सभी बैनर हटा दिए। क्षेत्र के एक अधिवक्ता ने मंगलवार सुबह इस बारे में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मनपा तंत्र हरकत में आया और आनन-फानन में कार्रवाई की गई।

सरकारी और मनपा की इमारतों, रोड डिवाइडर, फ्लाईओवर ब्रिज और ट्रैफिक सर्किल जैसी जगहों पर निजी संस्थाएं तथा राजनीतिक पार्टियां अपने विज्ञापन, पोस्टर, बैनर आदि नहीं लगा सकतीं। इसके बावजूद लिंबायत के नीलगिरी सर्किल पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं की ओर से अवैध तरीके से बैनर और पोस्टर लगा दिए गए थे, जिससे सर्किल ढक गया था।

मंगलवार को इसी क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता किरणकुमार सोनकुसरे ने इस पर आपत्ति जताते हुए मनपा आयुक्त और लिंबायत के जोनल ऑफिसर को लिखित शिकायत की तथा बैनर हटाने की मांग की। चुनावी माहौल में मामला तूल न पकड़ ले, इसलिए शिकायत के कुछ ही घंटे बाद मनपा टीम ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सभी बैनर और पोस्टर हटा दिए और सर्किल खुला-खुला कर दिया।

आचार संहिता के दौरान पॉलिसी फ्रेमवर्क पर किया जाएगा काम

मनपा प्रशासन आचार संहिता के दौरान पॉलिसी फ्रेमवर्क पर मशक्कत करेगा। वर्ष २०१८ में आने वाले प्रोजेक्ट्स पर कवायद के साथ ही पुराने कामों पर भी फोकस किया जाएगा। इस साल मनपा प्रशासन पॉलिसी मोड में है। पार्किंग पॉलिसी, वाटर पॉलिसी, वेंडर पॉलिसी, सोलर पॉलिसी समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम हुआ है। अब अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता लागू होने का इंतजार है। इस दौरान पॉलिसी फ्रेमवर्क को और बेहतर करने पर जोर रहेगा।

विंड पॉवर समेत कई प्रोजेक्ट्स, जिन्हें वर्ष २०१७ में होल्ड पर रखा गया था, २०१८ में उन पर काम होना है। आचार संहिता का वक्त इन प्रोजेक्ट्स पर होमवर्क का अवसर देगा। साथ ही आचार संहिता से पहले शुरू हो चुके कामों की निगरानी के लिए भी अधिकारियों के पास पर्याप्त समय होगा। जिन ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर मनपा टीम काम कर रही है, उनका रिव्यू किया जाएगा।

मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन ने बताया कि मनपा की कोशिश इस बार गर्मियों में शहर को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण पानी देने की है। इसके लिए तापी शुद्धिकरण प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कोसाड में प्रस्तावित २०० एमएलडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भी मनपा का फोकस रहेगा। इस प्लांट से अठवा क्षेत्र में २४ गुणा सात पानी आपूर्ति की योजना है।


आयुक्त ने बताया कि प्लांट को पहले भेस्तान में लगाने की योजना थी, लेकिन जमीन की अनुपलब्धता के कारण इसे कोसाड ले जाया गया।