21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRIPAL MURDER : मृतकों को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा पर हुआ चिंतन

- अमरोली में तिहरे हत्याकांड का मामला  

2 min read
Google source verification
TRIPAL MURDER : मृतकों को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा पर हुआ चिंतन

TRIPAL MURDER : मृतकों को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा पर हुआ चिंतन

सूरत. कतारगाम स्थित पाटीदार सामाज की वाडी में टेक्सटाइल एम्ब्रोयडरी जॉबवर्क एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को अमरोली तिहरे हत्याकांड के मृतकों के लिए शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में शामिल हुए लोगों ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। शोक सभा में इस घटना पर चिंतन भी किया गया।

फोगवा प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि इस घटना पर चिंतन किया गया। साथी ही दुबारा इस तरह की घटना नहीं हो। इस बारे में चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़वाने, कारखानों में मजदूरों को काम पर रखने से पहले उनकी जांच करने समेत विभिन्न तरह की सतर्कता बरतने की बात हुई।

यहां उल्लेखनीय है कि अमरोली वेदांत टेक्सो इंडस्ट्रियल सोसायटी में एम्ब्रोयडरी कारखाना चलाने वाले कल्पेश धोलकिया, उसके पिता धनजी व मामा धनश्याम रजोडिया की उन्हीं के कारखाने में काम करने वाले दो श्रमिकों ने हत्या कर दी थी। दोनों श्रमिक नाइट शिफ्ट के दौरान सो रहे थे। रविवार सुबह कल्पेश के कारखाने पहुंचने पर विवाद हुआ और उन्होंने चाकू से हमला कर तीनों को मौत के घाट उतार दिया था।

किशोर आरोपी का पिता गिरफ्तार

तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले किशोर आरोपी के पिता को भी अमरोली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रंकनिधि डाकुआ ने अपराध को अंजाम देेने के बाद उसके किशोर पुत्र व उसके साथी आशीष राउत को छिपाने और शहर से भागने के लिए मदद की थी। पूछताछ में तथ्य सामने आने पर रंकनिधि उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने ढहाए अवैध निर्माण

तिहरे हत्याकांड की घटना के बाद अमरोली पुलिस ने अंजनी एस्टेट समेत आस पास के औद्योगिक इलाकों में शुक्रवार को कार्रवाई की। पुलिस ने इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। साथ ही अवैध रुप बनाए गए शेड, झोपड़े समेत अन्य निर्माण ध्वस्त किए।

----------------------------

15 हजार रिफंड के चक्कर में 4.50 लाख पार हो गए

सूरत. बैंक से 15 हजार रुपए का रिफंड हासिल करने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हुए सरथाणा के एक युवक के खाते से 4.50 लाख रुपए पार हो गए। पुलिस के मुताबिक सरथाणा सम्राट रो हॉउस निवासी परेश देवजी अंकोलिया एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए थे। उन्होंने प्रयास किया लेकिन मशीन से रुपए नहीं निकले। इस पर लौट गए। इस बीच उनके मोबाइल बैंक ऑफ बडौदा के उनके खाते से 15 हजार रुपए विड्रोल होने का मैसेज आया।

उन्होंने बैंक के शाखा कार्यालय में जाकर बात की तो प्रबंधक ने इसकी ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह दी। 28 दिसम्बर को उन्होंने नम्बर ढूंढ कर कॉल किया लेकिन बात नहीं हुई। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से कॉल आया।

बैंककर्मी बताने पर पीडि़त ने उसे अपनी समस्या बताई। इस पर उसने पीडि़त को लिंक भेजा। जिसमें कार्ड नम्बर पर गुप्त पिन आदि डिटेल भरने के लिए कहा। पीडि़त ने ऐसा ही किया तो उसके खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिए 4.50 लाख रुपए पार हो गए।

--------------------------